संस्कारधानी बनी साइबर क्राइम की राजधानी! Jabalpur में साल 2024 में चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
Jabalpur: साल 2024 साइबर ठगों के नाम रहा क्योंकि इस साल साइबर ठगों ने नए-नए पैटर्न अपनाकर मध्य प्रदेश की ‘संस्कारधानी’ जबलपुर शहर में लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है. पुलिस के लिए भी यह साइबर ठग बड़ी चुनौती बनकर सामने आए. अपराध की दुनिया में साइबर ठगी अब पुलिस के लिए बड़ा सिर दर्द बन चुकी है. एक ही साल में जिले में साइबर फ्रॉड की 2036 शिकायतें दर्ज की गई.
आधुनिकता और डिजिटलाइजेशन ने इंसान के जीवन को जितना सरल बनाया है उतनी ही अब यह परेशानी का सबब भी बन चुका है. हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल और उस मोबाइल में आपकी सारी व्यक्तिगत जानकारी होना साइबर अपराधियों के लिए खुली तिजोरी से कम नहीं है. इस बात को जानते हुए अब साइबर अपराधी जमकर फायदा उठा रहे हैं.
हर वर्ग को ठगा
साल 2024 में साइबर अपराधियों ने लोगों को जमकर ठगा है. साइबर ठगों ने किसी वर्ग को नहीं छोड़ा. चाहे वह कम पढ़ा लिखा वर्ग हो या फिर डॉक्टर-इंजीनियर और रिटायर्ड अधिकारी. यहां तक की IPS और IAS अधिकारी भी साइबर ठगों के जाल में फंस गए. आंकड़ों की बात करें तो जबलपुर जिले में ही साल 2024 में 2036 शिकायतें साइबर सेल में दर्ज की गई हैं, जिसमे करोड़ों रुपए साइबर ठगों ने शिकायतकर्ताओं से ठगे. साइबर सेल द्वारा 72 लाख 36 हजार रुपए की रकम भी शिकायतकर्ताओं को रिफंड कराई गई है.
2 लाख से ज्यादा शिकायत स्टेट सेल के पास
जानकारी के मुताबिक 2 लाख से ज्यादा की ठगी के मामले स्टेट साइबर सेल के पास एक साल में पहुंचे. साल 2024 में स्टेट साइबर सेल के पास जबलपुर जिले से 50 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 17 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी सामने आई है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ हैदराबाद नहीं MP में भी Pushpa 2 को लेकर हुए जमकर बवाल, एक्टर Allu Arjun को जेल
स्टेट साइबर सेल के अधिकारियों का कहना है की जांच पड़ताल में सबसे ज्यादा बैंक खाते हरियाणा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे राज्यों के सामने आए हैं. इन राज्यों में बैठकर साइबर ठग लोगों को डरा, धमका कर और लालच देकर अपने निशाने पर ले रहे हैं. सबसे ज्यादा शिकायत शेयर ट्रेडिंग, टेलीग्राम इंस्टाग्राम से भेजी गई लिंक के जरिए खाता खाली करने की सामने आई है. लोग चंद पैसों की लालच में आकर इन साइबर ठगों के जाल में फंस जाते हैं.
पुलिस ने बदला तरीका
साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस ने भी अपनी जांच पड़ताल का तरीका बदला है. जबलपुर जिले में अलग से साइबर सेल खोल दिया गया है, जहां पर अब कोई भी शख्स आकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है. पुलिस लगातार अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रही है लेकिन फिर भी साइबर ठगों के नए-नए पैटर्न पुलिस के लिए उलझन खड़ी कर रहे हैं.