डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- HMPV वायरस को लेकर केंद्र निर्देश का पालन करें

MP News: HMPV वायरस की वर्तमान स्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप सतत निगरानी रखने और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारी रखने के निर्देश दिए
Deputy CM Rajendra Shukla gave instructions regarding HMPV virus

HMPV वायरस को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दिए निर्देश

MP News: राजधानी भोपाल में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक (Review Meeting) की. इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उप मुख्यमंत्री ने नर्सिंग कॉलेजों (Nursing Colleges) की काउंसलिंग प्रक्रिया एवं मान्यता से संबंधित अपडेट स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित समयसीमा के भीतर समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए. छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

HMPV वायरस की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश

डिप्टी सीएम शुक्ल ने मेडिकल कॉलेजों में पे-प्रोटेक्शन से संबंधित प्रस्ताव को तैयार कर कैबिनेट अप्रूवल के लिए जल्दी पेश करने के निर्देश दिए. उन्होंने HMPV वायरस की वर्तमान स्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप सतत निगरानी रखने और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारी रखने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर HC में तीखी बहस, यचिकाकर्ता ने कहा – 11 मिलियन मीट्रिक टन कचरा बाकी, सरकार ने बताया – फेक न्यूज फैलाई जा रही

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुधार हेतु अधोसंरचना विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव संदीप यादव, स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के संचालक (नर्सिंग एवं पैरामेडिकल) मनोज सरियाम उपस्थित रहे.

ज़रूर पढ़ें