Indore: SAF जवानों की मांग के बाद भी इंदौर मेट्रो ने नहीं दी तैनाती, भोपाल मेट्रो के शुरू होने से पहले सुरक्षा तैयारियों पर उठा सवाल
इंदौर मेट्रो
Indore News: इंदौर में चल रही मेट्रो ट्रेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी SISF को सौंपने के फैसले के चार महीने बाद भी एक भी जवान मेट्रो की सुरक्षा में तैनात नहीं किया गया है. इस संबंध में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अफसरों ने अगस्त में विशेष सशस्त्र बल (SAF) को पत्र लिखा था. इसके बाद SAF ने जवानों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी, लेकिन मेट्रो प्रबंधन ने अब तक इन जवानों को सुरक्षा ड्यूटी में नहीं लिया है. वहीं, 21 दिसंबर से भोपाल में मेट्रो का संचालन शुरू होने जा रहा है जहां अब सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
मेट्रो सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय करेगा कंपनी का गठन
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पत्र के बाद पुलिस मुख्यालय में यह तय हुआ था कि राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF) इंदौर मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के साथ-साथ ट्रेन, स्टेशन और पूरे नेटवर्क की सुरक्षा के लिए एक कंपनी का गठन करेगा. खास बात यह है कि इसमें 40 से 45 वर्ष तक के आरक्षक से लेकर निरीक्षक रैंक तक के अधिकारियों को शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया था. इस आयु वर्ग के कई जवान और अधिकारी यहां सेवाएं देने के इच्छुक भी हैं.
क्यों जरूरी है अलग सुरक्षा बल
जिस तरह रेलवे स्टेशनों पर RPF और हवाई अड्डों पर CISF सुरक्षा व्यवस्था संभालती है, उसी तरह दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरु मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा भी CISF के पास है. यानी इन स्थानों पर विशेष सुरक्षा कंपनियां ही तैनात रहती हैं. इसी तर्ज पर इंदौर मेट्रो के लिए SAF को सुरक्षा की जिम्मेदारी देने का फैसला किया गया था. SAF ने इसके लिए विभिन्न बटालियनों से जवानों की जानकारी मांगी थी और 26 अगस्त तक यह विवरण उपलब्ध कराने को कहा था.
आईजी ने मांगा था इच्छुक पुलिसकर्मियों का विवरण
इंदौर SAF के IG ने इस संबंध में 15वीं, 24वीं, 32वीं और 3वीं बटालियन के कमांडेंट को पत्र लिखकर इच्छुक अधिकारियों और कर्मचारियों का विवरण मांगा था. चयन प्रक्रिया के लिए नाम, पद, जन्मतिथि, आयु, भर्ती तिथि, कुल सेवा, सेवा के दौरान प्राप्त पुरस्कार और दी गई सजा (छोटी और बड़ी दोनों) की जानकारी अनिवार्य थी.
फिर भी, मेट्रो प्रबंधन द्वारा अभी तक इन जवानों को तैनाती न देने से सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं, खासकर उस समय जब भोपाल मेट्रो संचालन शुरू होने वाला है.
ये भी पढे़ं- भोपाल मेट्रो 21 दिसंबर से दौड़ेगी, CM मोहन यादव ने किया ऐलान