जबलपुर शहर से सिर्फ 21 KM दूर है ये बेहद खूबसूरत वाटरफॉल, विदेश से भी पहुंचते हैं लोग, इस मानसून न मिस करें ट्रिप

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से सिर्फ 21 KM दूर बेहद ही खूबसूरत वाटरफॉल है, जिसकी सुंदरता मानसून में और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इसे देखने के लिए न सिर्फ देश के कोने-कोने बल्कि विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं.
bhedaghat

धुआंधार वाटरफॉल

Jabalpur: इस मानसून अगर आप भी मध्य प्रदेश के किसी बेहद खूबसूरत वाटफॉल का दीदार करना चाहते हैं तो आपको बिना कुछ सोचे-समझे जबलपुर पहुंच जाइए. शहर से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धुआंधार वाटरफॉल आपका मन मोह लेगा. यहां खड़ी संगमरमर की चट्टानों से नीचे गिरता पानी और उसमें से निकलता धुआं आपका मन मोह लेगा. विश्व धरोहर में शामिल धुआंधार वाटरफॉल को देखने के लिए न सिर्फ देश के कोने से कोने से बल्कि विदेश से भी साल भर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

धुआंधार वाटरफॉल

मां नर्मदा के किनारे बसा जबलरपुर शहर बेहद खूबसूरत है. शहर से 21 KM दूर धुआंधार वाटरफॉल का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. यह समुद्र तल से 408 मीटर ऊंचाई पर है. इसकी सुंदरता और यहां से अद्भुत नजारे को देखने के लिए हजारों विदेशी पर्यटक भी आते हैं.

कैसे पहुंचे धुआंधार वाटरफॉल

धुआंधार वाटरफॉल पहुंचने के लिए आपको जबलपुर पहुंचना होगा. आप ट्रेन या हवाई सफर के जरिए सीधे जबलपुर पहुंच सकते हैं. इसके अलावा भी एक ऑप्शन है. भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन जबलपुर और इटारसी से जोड़ने वाली मध्य रेलवे लाइन पर स्थित है. यह एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है, जहां कई ट्रेनें रुकती हैं. भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन से वाटरफॉल सिर्फ 5 KM दूर है.

जबलपुर में घूमने के लिए बेहतरीन जगहें

धुआंधार वाटरफॉल के अलावा जबलपुर में घूमने के लिए भेड़ाघाट, बंदर कुंदनी, चौंसठ योगिनी मंदिर, पंचवटी घाट, ग्वारीघाट और तिलवारा घाट हैं. इसके अलावा कचनार सिटी, बैलेंस रॉक समेत और भी कई स्थल हैं, जो आपका मन मोह लेंगे.

ये भी पढ़ें- मुस्कुराइए आप छत्तीसगढ़ में हैं… शिमला-मनाली और ऊटी से भी ज्यादा खूबसूरत हैं ये नजारे

बता दें कि जबलपुर शहर अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ-साथ पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्त्व के लिए भी जाना जाता है. यहां कई ऐसे स्थान हैं, जो अपने आप में रोमांचक इतिहास को संजोए हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें