Jabalpur: छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले में डिस्ट्रीब्यूटर का गोदाम सील, कफ सिरप की सप्लाई बाहर जाने से रोकने के लिए कार्रवाई

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. पर्चा लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी सस्पेंड करने के बाद अब कफ सिरप के डिस्ट्रीब्यूटर का गोदाम सील किया गया है.
File Photo

File Photo

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. पर्चा लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी सस्पेंड करने के बाद अब कफ सिरप के डिस्ट्रीब्यूटर का गोदाम सील किया गया है. प्रशासन की टीम ने जबलपुर पहुंचकर डिस्ट्रीब्यूटर का गोदाम सील किया है. मामले में अब तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी है. जिसमें 14 बच्चे छिंदवाड़ा और 2 बच्चों की मौत बैतूल में हुई है.

सरकार लगातार कर रही कार्रवाई

मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत का आंकड़ा 16 पहुंच गया है. राज्य सरकार लगातार कड़े एक्शन ले रही है. इसके पहले परासिया अस्पताल में तैनात डॉक्टर प्रवीण सोनी पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है. डॉक्टर सोनी को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है. उनके खिलाफ BNS की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

रविवार को दो और बच्चों की मौत

कफ सिरप बच्चों के लिए काल बनते जा रही है. बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. अब बच्चों की मौत का आंकड़ा 16 पहुंच चुका है. छिंदवाड़ा में 14 और बैतूल में 2 बच्चों की मौत हुई है. बैतूल जिले के आमला ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने खुलासा किया कि ग्राम जामुन बिछुआ निवासी ढाई साल के गर्मित और ग्राम कलमेश्वरा निवासी चार साल के कबीर यादव की कफ सिरप से मौत हुई है. दोनों बच्चों का इलाज छिंदवाड़ा जिले के परासिया निवासी डॉ प्रवीण सोनी ने किया था.

कमलनाथ ने बच्चों की मौत को हत्या बताया

कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘मेरे छिन्दवाड़ा परिवार के 11 मासूम बच्चों की मौत दुख:द और हृदय विदारक है. मानव जनित त्रासदी और भाजपा सरकार की लापरवाही का शिकार हुए परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं. पीड़ित परिवारों के साथ मैं स्वयं और पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है. परासिया क्षेत्र के प्रत्येक मासूम बच्चों की हत्या के जिम्मेदारों से हिसाब लिया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटना घटित ना हो.’

ये भी पढे़ं: MP News: धार में हथियारों की अवैध फैक्ट्रियों पर छापा, 2 गिरफ्तार, असलहा बनाने की सामग्री बरामद

ज़रूर पढ़ें