Dhar: कांग्रेस विधायक हनी बघेल पर दहेज प्रताड़ना की FIR दर्ज, बहू बोली- MBA बताकर 8वीं फेल से शादी करवा दी

मध्य प्रदेश के धार जिले से कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ हनी बघेल पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है.
File Photo

File Photo

FIR On Congress MLA Honey Baghel: मध्य प्रदेश के धार जिले से कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ हनी बघेल पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है. हनी बघेल की पत्नी शिल्पा सिंह बघेल, भाई देवेंद्र सिंह बघेल, मां चंद्र कुमारी सिंह बघेल और बहन शीतल सिंह बघेल पर भी FIR दर्ज की गई है. हनी बघेल की पत्नी काम्या सिंह बघेल की शिकायत पर भोपाल के महिला थाने में FIR दर्ज की गई है. काम्या बघेल ने आरोप लगाया है कि शादी के वक्त बताया गया था कि देवेंद्र सिंह बघेल MBA हैं और वो बिजनेस करते हैं. लेकिन शादी के बाद बता चला कि वो 8वीं पास हैं और शराब पीने के आदि हैं.

‘जेठ से शिकायत करने पर धमकाना शुरू कर दिया’

काम्या बघेल की शादी कांग्रेस विधायक हनी बघेल के छोटे भाई देवेंद्र सिंह बघेल से हुई थी. काम्या का आरोप है कि देवेंद्र की सच्चाई छिपाकर शादी करवाई गई है. काम्या ने बताया, ‘सच्चाई सामने आने के बाद जब मैंने अपने जेठ से शिकायत की तो मुझे धमकाया जाने लगा. आए दिन मेरे साथ मारपीट की जाने लगी.’

‘मारपीट और धमकी भरे वीडियो पुलिस को सौंपे’

शिकायतकर्ता काम्या बघेल की तरफ से पुलिस को मारपीट करने और धमकाते हुए वीडियो सौंपे गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. FIR 13 मई को भोपाल के महिला थाने में दर्ज हुई थी. लेकिन मामला अब सामने आया है. पुलिस का कहना है कि मंगलवार को सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी का नोटिस जारी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: MP: तुर्किये की कंपनी ‘असिस’ के जांच के आदेश, कैलाश विजयवर्गीय बोले- देशहित सर्वोपरी

ज़रूर पढ़ें