Video: जबलपुर में हाईटेंशन लाइन के टावर पर युवक का ड्रामा, कपड़े उतारकर ऊपर चढ़ा; 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया
हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर युवक का ड्रामा
Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्राम किया. युवक अपने कपड़े उतारकर टावर के टॉप पर चढ़ गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी युवक को समझाते रहे लेकिन वो नहीं माना. हालांकि 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन की टीम ने युवक को रेस्क्यू करके नीचे उतार लिया. गनीमत रही कि इस दौरान युवक को करंट नहीं लगा. बताया जा रहा है कि युवक ट्रक का ड्राइवर है और मैनेजर के पैसे नहीं देने से नाराज था.
10 दिन का पैसा ना देने से युवक नाराज था
पूरा मामला कटंगी थाना क्षेत्र के नगना गांव का है. जहां युवक का नाम लक्ष्मण सिंह बताया जा रहा है. युवक का कहना है कि वो एक प्राइवेट कंपनी में ट्रक चलाता है और पैसों के लेनदेन को लेकर उसका मैनेजर से विवाद हो गया था. युवक का आरोप है कि पिछले 45 दिनों से वो ट्रक लेकर बाहर था. जब वापस लौटा तो मैनेजर ने नागपुर जाने के लिए कहा और पिछले 10 दिनों का पैसा भी नहीं दिया. जिसके बाद मैनेजर से विवाद हो गया और युवक हाईवोल्टेज लाइन के टावर पर चढ़ गया.
SDRF और नगर निगम की टीम ने 5 घंटे तक रेस्क्यू किया
युवक के हाईटेंशन लाइन पर चढ़ने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कई घंटों तक युवक को समझाइश देकर नीचे उतारने की कोशिश करते रहे. जिसके बाद SDRF और नगर निगम की टीम ने 5 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करके किसी तरह युवक को नीचे उतारा.
ये भी पढ़ें: Khargone: SF जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की, शीतला माता मंदिर के सामने बनी चौकी पर तैनात था