MP में ड्रग्स के मामले बढ़े, 2 साल में साढ़े 6 हजार से ज्यादा केस, इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आया
सांकेतिक तस्वीर.
MP News: मध्य प्रदेश ड्रग्स का हब बनता जा रहा है, जिस प्रकार से 2024- 25 में ड्रग्स को लेकर कार्रवाई हुई है, उसके आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश में किस प्रकार से ड्रग्स और अवैध फैक्ट्रियों का पर्दाफाश हुआ है. हालांकि पूरे मामले में पुलिस और केंद्रीय एजेंसी ने करोड़ों की ड्रग्स और अवैध फैक्ट्री मध्य प्रदेश से हिरासत मिली है.
ड्रग्स का इंटरनेशनल कनेक्शन
मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान बड़ी तेजी से चल रहा है, जिसके चलते करोड़ों रुपये की ड्रग्स और अवैध फैक्ट्री पुलिस के निशाने पर आई है. मगर जिस प्रकार से बीते साल प्रदेश में ड्रग्स को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है, उससे लग रहा है कि मध्य प्रदेश में ड्रग्स का नेटवर्क तेज हो गया है, क्योंकि मध्य प्रदेश से राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, यूपी और गुजरात जैसे राज्यों की बॉर्डर लगती है. यही कारण है कि मध्य प्रदेश में MD ड्रग्स जैसे नशे के सौदागर प्रदेश से अन्य राज्यों में नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इंटरनेशनल कनेक्शन जांच में सामने आया है कि कुछ ड्रग नेटवर्क के तार दुबई और तुर्की जैसे देशों से जुड़े हैं, जो डार्कनेट और क्रिप्टोकरेसी के जरिए कारोबार करते हैं.
इन जगहों पर हुई ड्रग्स के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई
- आगर-मालवा-जनवरी 2026, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने एक ‘तीर्थ नर्सरी’ में चल रही अवैध लैब पर छापा मारकर 50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 31 किलो MD ड्रग्स और 600 किलो केमिकल जब्त किया.
- नीमच ,नवंबर 2025- नारकोटिक्स विंग ने रामपुरा क्षेत्र में एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. यहां से 30 करोड़ रुपये की MD ड्रग्स (ठोस और लिक्विड) जब्त की गई.
- अगस्त 2025- DRI ने भोपाल में एक और अवैध ड्रग फैक्ट्री पकड़ी, जहां से 92 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (MD) जब्त की गई और 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
- नागपुर बॉर्डर, जनवरी 2026- ओडिशा से मध्य प्रदेश जा रहे एक ट्रक से 2.6 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया गया, जो घरेलू सामानों के नीचे छिपाया गया था.
- भोपाल ,अक्टूबर 2024- यह मध्य प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक थी, NCB और गुजरात ATS ने भोपाल के बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री से करीब 1,814 करोड़ रुपये की MD ड्रग्स और रॉ मटेरियल जब्त किया था.
- झाबुआ ,अक्टूबर 2024, DRI ने मेघनगर में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 168 करोड़ रुपये की 112 किलो मेफेड्रोन जब्त की थी.
- कोडीन सिरप अगस्त 2024- मध्य प्रदेश पुलिस ने राज्य भर में प्रतिबंधित कोडीन आधारित कफ सिरप की 72,000 बोतलें जब्त की थीं.
2023-24 में 6,161 मामले दर्ज
वहीं मध्य प्रदेश पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2023 से अक्टूबर 2024 तक कुल 6,161 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 7,886 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. नशे के सौदागरों की लगभग 115 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क या जब्त की गई, कार्रवाइयों के आधार पर इंदौर, मंदसौर, नीमच, उज्जैन और रतलाम ऐसे जिले हैं, जहां सबसे ज्यादा तस्करी के मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी की 4 साल की बेटी की मौत, जन्म से ही मासूम के दिल में था छेद