MP News: बिल ना चुकाने पर बिजली विभाग ने पूरी बस्ती का कनेक्शन काटा, जबलपुर में 200 घर अंधेरे में डूबे
जबलपुर में बिल ना चुकाने पर पूरी बस्ती का बिजली कनेक्शन काट दिया.
MP News: लाखों रुपये बिजली बिल बकाया होने के कारण जबलपुर में बिजली विभाग ने पूरी बस्ती का ही बिजली कनेक्शन काट दिया. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विजय विजयनगर संभाग के तहत आने वाली प्रभात नगर बस्ती के 200 से ज्यादा घर अंधेरे में डूब गए हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों ने प्रभात नगर बस्ती में लगे दो ट्रांसफार्मर से ही कनेक्शन को काट दिया है. जिसकी वजह से बस्ती में रहने वाले हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
‘मनमाने तरीके से बिजली कनेक्शन काटा’
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग ने मनमानी करते हुए इलाके की बिजली काट दी है, जबकि बस्ती के कई परिवार बिजली बिल का भुगतान करते आ रहे हैं. जिन लोगों ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उनकी वजह से पूरे इलाके के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस्ती के लोगों का यह भी आरोप है कि मनमाने तरीके से बिजली बिल पहुंचने की वजह से भी लोग बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे. जिन-जिन घरों में बिजली खपत है ही नहीं, उन घरों का भी हजारों रुपये का बिजली बिल पहुंचा जा रहा है. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग ने उनकी शिकायत का निराकरण नहीं किया. लेकिन अब बिजली कनेक्शन काटने की वजह से सभी परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अधिकारी बोले- 8 सालों से बिल जमा नहीं किया
वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले 8 सालों से प्रभात नगर बस्ती के सैकड़ों परिवारों ने बिजली बिल जमा नहीं किया है. जो लगभग 50 लख रुपये से ज्यादा पहुंच चुका है. कई बार नोटिस देने के बावजूद भी लोगों ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया. जिसके बाद बिजली विभाग ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बिजली कनेक्शन को काटा है. हालांकि शिविर लगाकर लोगों को बिजली बिल भरने के लिए भी कहा जा रहा है.
100 रुपये की रसीद पर बिजली कनेक्शन दिया गया
लगभग 10 साल पहले दीनदयाल बस्ती के विस्थापन के बाद परिवारों को कठोंदा के पास विस्थापित किया गया था. जिसे प्रभात नगर नाम दिया गया. विस्थापन के बाद अस्थाई तौर पर बिजली विभाग ने 100 रुपये की रसीद पर बिजली कनेक्शन दे दिया और उसके बाद से लगातार बिजली सप्लाई की जा रही है. इस बीच बिजली विभाग ने कई घरों में मीटर भी लगा दिए, लेकिन बिजली विभाग बिल की वसूली नहीं कर पाया. धीरे-धीरे बिल लाखों रुपये में पहुंच गया और अब स्थिति यह है कि 50 लाख से ज्यादा का बिजली बिल प्रभात नगर बस्ती से वसूलने हैं, लेकिन अवैध कनेक्शन की वजह से ना बिजली बिल वसूल पा रहे थे और ना बिजली कनेक्शन काट पा रहे थे. इसलिए इस बार बिजली विभाग ने सीधे ट्रांसफार्मर से ही कनेक्शन को काट दिया.
ये भी पढे़ं: MP News: उज्जैन के जिम्नास्ट उजैर अली की कोलकाता में मौत, वार्मअप करते समय सिर के बल गिरा था 17 साल का खिलाड़ी