MP News: खजुराहो में ट्रेनिंग प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, विंग क्षतिग्रस्त; टला बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि विमान का दाहिना पहिया जाम हो गया था, जिसके कारण विमान रनवे से नीचे जाकर खेत में उतर गया. इस दौरान दाहिना विंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि गनीमत रही कि पायलट और ट्रेनी पायलट दोनों को चोट नहीं आई.
The trainee plane had to make an emergency landing in Khajuraho.

खजुराहो में ट्रेनी प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

Trainee Aircraft Emergency Landing: मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंडियन फ्लाइंग अकादमी के ट्रेनी एयरक्राफ्ट (Trainee Air Craft) की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई. बताया जा रहा है कि विमान का दाहिना पहिया जाम हो गया था, जिसके कारण विमान रनवे से नीचे जाकर खेत में उतर गया. इस दौरान दाहिना विंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि गनीमत रही कि पायलट और ट्रेनी पायलट दोनों को चोट नहीं आई. एक बड़ा हादसा होते-होत टल गया.

एयरपोर्ट अथॉरिटी और CISF जवानों ने की मदद

प्लेन के खेत में उतरते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और CISF के जवान मेडिकल टीम के साथ मदद के लिए पहुंच गए. जवानों ने दोनों पायलट का रेस्क्यू किया. गनीमत रही कि दोनों पायलट को चोट नहीं आई. घटना मंगलवार दोपहर 3.15 बजे की बताई जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी खजुराहो के संतोष सिंह ने बताया कि फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान एयरक्राफट में पीछे के टायर नहीं खुले. इसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.

जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग प्लेन का हवा में ही संतुलन बिगड़ गया था. इसके बाद पायलट ने तुरंत ATC से प्लेन लैंडिंग की इजाजत मांगी. लैंडिंग का ग्रीन सिग्नल मिलते ही प्लेन नीचे आने के बाद फिसल गया और घास वाले इलाके में चला गया वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामले में जांच की बात कही है.

ये भी पढ़ें: सोने की चेन, इंगेजमेंट रिंग और ब्रेसलेट थे गायब, FIR में खुलासा; राजा रघुवंशी के भाई ने कहा- शव सड़ चुका था

ज़रूर पढ़ें