Madhya Pradesh के किसानों की चांदी ही चांदी! बिजली की नहीं होगी परेशानी, 90% सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पंप
Farmers Day: मध्य प्रदेश के किसानों को अब बिजली की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सिंचाई के लिए लगने वाले पानी को खेत तक पहुंचाने के लिए बिजली आने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. राज्य के किसानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ‘मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना’ (Mukhyamantri Solar Pump Yojana) चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 90% तक की सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे में किसान सिर्फ 19 हजार रुपए में सोलर पंप लगवा सकते हैं. आज किसान दिवस पर जानिए इस योजना के बारे में-
‘मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना’ (Mukhyamantri Solar Pump Yojana)
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है ‘मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना’ (Mukhyamantri Solar Pump Yojana). इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के किसानों को सौर ऊर्जा के प्रति प्रेरित करना है. साथ ही इस योजना के तहत राज्य के किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 90% की सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे में किसान सिर्फ 19 हजार रुपए में सोलर पंप लगवा सकते हैं. सोलर पंप लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.
कौन ले सकता है लाभ?
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजन के तहत ऐसे सभी किसान अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास स्थाई विद्युत कनेक्शन नहीं है. या फिर वह सोलर पंप लगवाने के बाद विद्युत कनेक्शन कटवाना चाहते हैं. किसानों को 1 HPDC के लिए 19 हजार रुपए, 2 HPDC सरफेस के लिए 23 हजार रुपए, 2 HPDC सबमर्सिबल के लिए 25 हजार रुपए, 3 HPDC सबमर्सिबल के लिए 36 हजार रुपए, 5 HPDC सबमर्सिबल के लिए 72 हजार रुपए, 7.5 HPDCसबमर्सिबल के लिए 1,35,000 रुपए देने होंगे. सरकार की ओर से गौशालाओं को करीब 50% तक की सब्सिडी मिलती है.
कैसे करें अप्लाई
इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. जानिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cmsolarpump.mp.gov.in पर जाएं.
- यहां ‘नवीन आवेदन करें’ पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर भरें.
- मोबाइल में OTP आएगा, जिसे भरने के बाद मांगी गई अपनी सामान्य जानकारी दर्ज करनी होगी.
- अपनी पूरी डिटेल जैसे आधार कार्ड, आधार eKYC, बैंक डिटेल, समग्र की जानकारी, जातिवर्ग की जानकारी, खसरा मैपिंग की जानकारी देनी होगी.
- इसके बाद किसान को सोलर पंप जानकारी देनी होगी.
- सोलर पंप की जानकारी देने के बाद आवेदक को 5000 रुपए की पंजीयन राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी.
- इसके बाद आवेदक के पास SMS आएगा. साथ ही रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट भी लें.
अप्लाई करने के बाद स्वीकृति मिलेगी और फिर सोलर पंप लगेगा.