खाटू श्याम से दर्शन करके लौट रहे जबलपुर के श्रद्धालुओं पर फायरिंग, 4 घायलों को जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया
AI IMAGE
Firing On Devotees: राजस्थान के सीकर (Sikar) जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ श्री खाटू श्याम (Khatu Shyam) से लौट रहे श्रद्धालुओं पर फायरिंग का मामला सामने आया है. सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के बताए जा रहे हैं. गोलीबारी में घायलों को जयपुर (Jaipur) के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
नेशनल हाईवे 21 का मामला
जबलपुर के 4 श्रद्धालु राजस्थान के खाटू श्याम दर्शन के लिए गए थे. सभी श्रद्धालु कार सवार थे. जयपुर के पास नेशनल हाईवे 21 पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में चारों श्रद्धालु घायल हो गए. कार सवार अनुराग दुबे को कंधे में गोली लगी.
जयपुर रेफर किया गया
फायरिंग में घायल सभी को पहले महुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: Kuno National Park में दिखी चीतों की अठखेलियां करते शानदार तस्वीर, आप भी देख लीजिए
बदमाशों ने 4 किमी तक पीछा किया
बताया जा रहा है कि एक ब्लैक कार में सवार होकर बदमाशों ने श्रद्धालुओं की कार का 4 किमी तक पीछा किया. कहा जा रहा है कि बदमाशों ने ये सब लूट की मंशा से किया. पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी हैं.
सभी जबलपुर के रांझी के रहने वाले हैं
गोलीबारी में घायल सभी जबलपुर के रांझी क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने घायलों के परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद परिजन जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.