MP News: CM के निर्देश के बाद PWD ईएनसी ने किया निरीक्षण, नदारद मिले 4 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस दिया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(File Photo)
MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल सरकारी महकमों के अधिकारियों और कर्मचारियों को फाइव डेज वीक के तहत सुबह दस बजे समय पर दफ्तर पहुंचने और शाम छह बजे तक काम करने के निर्देश दिए. अब इसका पालन भी शुरू हो गया. लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ केपीएस राणा ने गुरुवार को निर्माण भवन का निरीक्षण कर डाला और दस बजे तक ऑफिस नहीं पहुंचने वाले चार लापरवाह अधिकारियों- कर्मचारियों का कारण बताओ नोटिस थमा दिए.
मंत्रालय में भी दिखा मुख्यमंत्री के निर्देश का असर
मंत्रालय में भी मुख्यमंत्री के निर्देश का असर दिखा और ठंड में अक्सर ग्यारह बजे तक मंत्रालय पहुंच रहे अधिकारी-कर्मचारी आज समय से पहले दफ्तर आते दिखे. लोक निर्माण विभाग का राज्य मुख्यालय निर्माण सदन में लगता है. अक्सर शिकायत रहती है कि इंजीनियर और अन्य अमला मैदानी निरीक्षण का बहाना लेकर दफ्तर समय से नहीं पहुंचता. कार्यालय में सीटें खाली पड़ी रहती है और यहां आने वाले नागरिक, ठेकेदार और अन्य विभागों के कर्मचारी परेशान रहते है. मुख्यमंत्री की सलाह पर लोक निर्माण विभाग के ईएनसी केपीएस राणा आज सुबह दस बजे ही अपने दफ्तर का निरीक्षण करने निकल पड़े. निरीक्षण के दौरान उन्हें यहां चार कर्मचारी-अधिकारी समय पर दफ्तर में अपनी सीट पर नहीं मिले.
वॉर्निंग देते हुए लगाई फटकार
पूछने पर यह भी जानकारी मिली कि इन अधिकारियों, कर्मचारियों को किसी अन्य जगह निरीक्षण या बैठक पर भी नहीं जाना था. इसके बाद सभी को कारण बताओ नोटिस थमाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है और फाइव डेज वीक का पालन करते हुए सोमवार से शुक्रवार तक दफ्तर समय पर पहुंचने की चेतावनी भी दी गई है. ऐसा न करने पर आने वाले समय में कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढे़ं: भोपाल में पेड़ों की कटाई के मामले में दिल्ली NGT में होगी सुनवाई, पूरे देश के लिए तैयार की जाएगी नीति