गांव में पढ़ने वाली बेटियों को एमपी सरकार दे रही 7500 रुपये, बस करना होगा ये काम, जानें कैसे करें आवेदन

Gaon Ki Beti Yojana: गांव की बेटी योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली प्रतिभावान छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रेरित करना है. शिक्षा के साथ-साथ आर्थिक मदद करना भी है. ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों को आगे बढ़ने का अवसर देना है.
Gaon Ki Beti Yojana mp government scheme grils got 7500 rupees yearly

स्कूली छात्राएं (फाइल तस्वीर)

Gaon Ki Beti Yojana: मध्य प्रदेश सरकार बेटियों के हर स्तर पर विकास के लिए लगातार काम रही है. प्रदेश सरकार योजनाओं के माध्यम से बच्चियों के वर्तमान से लेकर भविष्य को सुरक्षित कर रही है. राज्य में बेटियों उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है. इनमें से एक ‘गांव की बेटी योजना’ है.

क्या है गांव की बेटी योजना?

‘गांव की बेटी’ योजना के तहत गांव में अध्ययनरत बच्चियों को लाभ पहुंचाना है. इस योजना के अंतर्गत गांव में रहकर पढ़ने वाली बेटियां जिन्होंने 12वीं कक्षा 60 फीसदी अंकों के साथ पास की है और कॉलेज, निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय में स्नातक में पढ़ रही हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना की शुरुआत साल 2005 में हुई थी. ये योजना छात्रवृत्ति के रूप से शुरू की गई है.

योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली प्रतिभावान छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रेरित करना. शिक्षा के साथ-साथ आर्थिक मदद करना. ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों को आगे बढ़ने का अवसर देना है.

गांव की बेटी योजना में कितना पैसा मिलता है?

  1. गांव में रहकर 12वीं की पढ़ाई 60 फीसदी के साथ पूरा करने वाली बेटियों को स्कॉलरशिप मिलती है.
  2. सामान्य पाठ्यक्रम के लिए 500 रुपये प्रति माह मिलेगा. ये राशि 10 माह तक मिलेगी यानी 5000 रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा.
  3. तकनीकी और मेडिकल शिक्षा के लिए हर माह 750 रुपये मिलेगा. ये राशि भी 10 महीने तक मिलेगी यानी 7500 रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा.

योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. छात्रवृत्ति के ऑनलाइन पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in पर विजिट करना होगा.
  2. एप्लीकेशन आईडी, जन्मतिथि के साथ लॉग इन करना होगा.
  3. नए रजिस्ट्रेशन के लिए समग्र आईडी की जरूरत होगी.
  4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा.
  5. बैंक खाते की जानकारी भरनी होगा, जो आधार से लिंक हो.
  6. जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  7. इसे प्रिंसिपल वेरिफिकेशन करेंगे.
  8. इसके बाद लाभार्थी छात्राओं के खाते में पैसे आने लगेगा.

ये भी पढ़ें: एमपी की बेटी क्रांति गौड़ को सीएम मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर दी बधाई, 1 करोड़ इनाम देना का भी किया है ऐलान

‘गांव की बेटी’ योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना के लिए आधार कार्ड, 12वीं कक्षा की मार्कशीट, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अभिभावक आय प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाते की जानकारी जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी.

ज़रूर पढ़ें