MP News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 29वें चीफ जस्टिस बने संजीव सचदेवा, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ

MP News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 28वें चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत रहे. वे अपने पद पर 25 सितंबर 2024 से 23 मई 2025 तक रहे. जस्टिस संजीव सचदेवा 24 मई 2025 से 13 जुलाई 2025 तक कार्यकारी चीफ जस्टिस रहे
Governor Mangubhai Patel administered the oath of office to Justice Sanjeev Sachdeva as Chief Justice of Madhya Pradesh High Court

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई

MP News: भोपाल स्थित राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुरुवार को न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 29वें चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई. जस्टिस सचदेवा शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे. इस मौके पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मुख्य सचिव अनुराग जैन मौजूद रहे.

दिल्ली उच्च न्यायालय में जस्टिस रह चुके हैं

चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा का जन्म 1964 में दिल्ली में हुआ. सचदेवा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) की डिग्री साल 1985 में पूरी की. उन्होंने 1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की. इसके साथ ही उन्होंने वकालत की शुरुआत की.

कानून के क्षेत्र में जस्टिस सचदेवा को लंबा अनुभव है. 17 अप्रैल 2013 को उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया. इसके बाद उन्हें तबादला करते हुए 31 मई 2024 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: MP Monsoon: प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी, 54 बांध हुए ओवरफ्लो, 12 जिलों में यलो अलर्ट

सुरेश कुमार कैत की जगह लेंगे

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 28वें चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत रहे. वे अपने पद पर 25 सितंबर 2024 से 23 मई 2025 तक रहे. जस्टिस संजीव सचदेवा 24 मई 2025 से 13 जुलाई 2025 तक कार्यकारी चीफ जस्टिस रहे. इससे पहले भी वे कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. वे 9 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक प्रदेश के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें