जबलपुर में 4 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए GST इंस्पेक्टर और असिस्टेंट कमिश्नर CBI कोर्ट में पेश, 22 दिसंबर तक की रिमांड
जबलपुर में आरोपियों को ले जाते सीबीआई आधिकारी.
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए सेंट्रल जीएसटी विभाग के 2 अधिकारियों को गुरुवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. यहां कोर्ट ने GST इंस्पेक्टर सचिन खरे और एक असिस्टेंट कमिश्नर को 22 दिसंबर तक रिमांड पर भेजा है. दोनों आरोपी अधिकारी से सीबीआई पूछताछ करेगी.
होटल कारोबारी से 10 लाख की मांगी थी रिश्वत
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जीएसटी के दोनों अधिकारियों को बुधवार को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने होटल कारोबारी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसकी पहली रकम 4 लाख रुपये लेते समय सीबीआई ने दो अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है.
पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिलीं
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक होटल कारोबारी ने जीएसटी अधिकारी के रिश्वत मांगने की शिकायत सीबीआई से की थी. जिसके बाद जांच एजेंसी ने जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ लिया. मामले में सीबीआई ने कुल दो लोगों को गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आरोपियों से रातभर पूछताछ की. जिसमें कई अहम जानकारी सामने आई है. आरोपियों से पूछताछ के बाद इसके साथ ही सीबीआई की अलग-अलग टीमें गिरफ्तार अधिकारियों के आवास पर भी पहुंचीं, जहां तलाशी की कार्रवाई की गई.
GST के अधिकारी जांच के दायरे में आए
तलाशी में दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़े साक्ष्यों की जांच की जा रही है. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद GST कार्यालय के अन्य अधिकारी भी जांच के दायरे में आ गए हैं. सीबीआई यह पता लगाने में जुटी है कि रिश्वतखोरी का यह मामला केवल दो अधिकारियों तक सीमित था या इसमें विभाग के और लोग भी शामिल हैं. फिलहाल, सीबीआई कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की जांच और कार्रवाई की दिशा तय होगी.
ये भी पढ़ें: Bhopal Metro: 20 दिसंबर को होगा भोपाल मेट्रो का उद्घाटन, मैन्युअल मिलेगा टिकट, पहले दिन नहीं होगी फ्री की सवारी