Harda: CM मोहन यादव ने 316 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात, बोले- मां नर्मदा के जल से हरा-भरा हो रहा प्रदेश
CM मोहन यादव ने हरदा को 316 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज हरदा दौरे पर थे. यहां वे नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने 316 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. सीएम ने छीपानेर में नर्मदा नदी के किनारे बने वेदगर्भा घाट का लोकार्पण भी किया. इसके साथ ही सीएम ने टिमरनी में ITI के निर्माण की घोषणा की. कार्यक्रम में आरएसएस के सुरेश सोनी, प्रदेश के सहकारिता एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग और सांसद दर्शन सिंह चौधरी भी मौजूद रहे.
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रवाहमयी जीवन का संदेश देने वाली, दर्शन मात्र से पापों को हरने वाली, ‘सप्तकल्पक्षयेक्षीणे’ अर्थात् सात कल्पों तक भी क्षय न होने वाली मां नर्मदा के जल को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा व भूमि के कटाव को रोकना हमारी प्रतिबद्धता है और इसके लिए हम निरंतर अभिनव प्रयास करते रहेंगे.
‘मां नर्मदा के जल से हरा-भरा हो रहा मध्य प्रदेश’
सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सिंचाई लगभग 48 लाख हेक्टेयर में हो रही है. वहीं 40 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई नर्मदा नदी के पानी से हो रही है. इस पर हमें गर्व है. किसी व्यक्ति ने पारस पत्थर नहीं देखा लेकिन ऐसा कहा जाता है कि पारस पत्थर लोहे को छू ले तो सोना बन जाता है. ये तो हमने सुना लेकिन देखा नहीं. सच्चे अर्थों में सूखे खेतों में यदि पानी मिल जाए तो वहां फसलों के रुप में सोना हो जाता है.
ये भी पढ़ें: रसगुल्ला, पूड़ी-सब्जी…और लालमोहन के टब पर धावा, एमपी के मुरैना में खाने को लेकर क्यों मची लूट?
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मालवा, निमाड़, महाकौशल और विंध्य मां नर्मदा के जल से हरा-भरा हो रहा है. बुंदेलखंड और पश्चिमी मालवा का बचा हिस्सा एक नहीं दो-दो नदी जोड़ो परियोजना मिल रही है.