Morena Viral Video: रसगुल्ला, पूड़ी-सब्जी…और लालमोहन के टब पर धावा, एमपी के मुरैना में खाने को लेकर क्यों मची लूट?
मुरैना में खाना लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Morena Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों मुरैना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कोई अपने हाथों में रसगुल्ला लेकर जा रहा है तो कोई प्लेट में पुड़ी-सब्जी रख लिए जा रहा है. खाने के लिए ऐसी मारामारी आपने कभी नहीं देखी होगी. खाना लेने की होड़ में लोग एक-दूसरे पर चढ़ते नजर आ रहे हैं. भीड़ भी ऐसी कि लग रहा है जैसे मेला लगा हो.
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे थे. ये कार्यक्रम संजीवनी हॉस्टल के लिए हुआ था. यहां भोज के लिए व्यवस्था भी की गई थी. जब तक नेता मंत्री थे तब तक मामला शांत था. जैसे ही गए वैसे भीड़ आक्रामक हो गई. सैकड़ों की संख्या में लोग खाने पर टूट पड़े. ये वीडियो 2 फरवरी का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: इंदौर के बाद अब भोपाल में भिखारियों पर बैन, भीख देने वालों पर होगी कार्रवाई
महिला, बच्चे सबका एक ही मिशन
क्या बूढ़े, क्या जवान सभी ने जमकर खाना लूटा. टेबल फांदकर खाना ले गए. इसमें बच्चे और महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. पहले तो पत्तल में खाना लिया. पुड़ी, सब्जी, रसगुल्ला खूब भर लिया. जब पत्तल में जगह कम पड़ गई तो हाथों में रसगुल्ला लेकर भागने लगे. खाने के लिए किसी ने टेबल फांदी तो किसी ने पेड़-पौधों को भी नहीं छोड़ा.
लालमोहन के टब पर हमला
वीडियो में ऐसे कई लोग दिखाई दे रहे हैं जो खाना पाकर ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे जंग जीत ली हो. रसगुल्ले और लालमोहन के टब पर अपना कब्जा जमा लिया.जिसको कुछ नहीं मिला है, वह पत्तल लेकर इधर उधर भटक रहा है और अपने बारी का इंतजार कर रहा है.