Jabalpur: HC ने MP पैरामेडिकल काउंसिल का आवेदन किया खारिज, दाखिले और मान्यता दोनों पर रोक बरकरार

हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि एक ही बिल्डिंग में चल रहे पैरामेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, बीएड कॉलेजों की लिस्ट मांगी है.
Jabalpur High Court(File Photo)

जबलपुर हाईकोर्ट(File Photo)

Jabalpur News: जबलपुर हाईकोर्ट में गुरुवार को पैरामेडिकल कॉलेज मान्यता मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने MP पैरामेडिकल काउंसिल का आवेदन खारिज कर दिया. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने पैरामेडिकल कॉलेजों में दाखिलों और मान्यता पर रोक बरकरार रखी है. HC ने प्रदेश के सभी पैरामेडिकल कॉलेजों का रिकॉर्ड तलब किया है. हाईकोर्ट ने कहा कि कॉलेजों के मान्यता आवेदन और निरीक्षण की रिपोर्ट पेश करें.

कल फिर होगी मामले में सुनवाई

हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि एक ही बिल्डिंग में चल रहे पैरामेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, बीएड कॉलेजों की लिस्ट मांगी है. वहीं मामले पर काउंसिल ने कहा कि मामले में देरी हुए है लेकिन कानून में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. इस पर हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी कौन सी देरी है कि सत्र बीतने के बाद मान्यता दी जा रही है. वहीं मामले में कल फिर सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें: Gwalior: हरी घास लेकर JU रजिस्ट्रार के पास पहुंचे हॉस्टल के स्टूडेंट्स, कहा- खराब खाने से अच्छा है कि इसी की रोटी बनवाकर दे दो

ज़रूर पढ़ें