MP News: जहरीले कफ सिरप कांड में HC में सुनवाई, आरोपी डॉ प्रवीण सोनी ने रखी दलील, जमानत याचिका पर 20 जनवरी को अगली हियरिंग
कफ सिरप कांड में हाई कोर्ट में हुई सुनवाई.
MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप कांड में आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी की जमानत याचिकार पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में आरोपी डॉक्टर ने अपनी जमानत अर्जी पर अपनी दलील दी है. आरोपी प्रवीण सोनी ने अपनी नहीं बल्कि दवा कंपनी की गलती होने की बात कही है.
अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी
मामले में हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई 20 जनवरी को तय की है. अगली सुनवाई में हाई कोर्ट सरकार और हस्तक्षेपकर्ता का पक्ष सुनेगा. जहरीले सिरप कांड में बच्चों की मौत के बाद से ही आरोपी डॉ प्रवीण सोनी 6 अक्टूबर से गिरफ्तारी के बाद छिंदवाड़ा जेल में बंद है.
साढ़े 4 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की गई थी
मामले में 3 महीने बाद पहली चार्ज शीट पिछले हफ्ते ही एसआईटी ने पेश की थी. ये चार्जशीट साढ़े 4 हजार पन्नों की थी. हालांकि चार्जशीट पेश होने के बाद पीड़ित परिजनों ने असंतुष्ठि जाहिर की थी. परिजनों का कहना है कि इतने गंभीर और बड़े मामले में पुलिस और एसआईटी की टीम बहुत धीमे कार्रवाई की कर रही है.
25 बच्चों की हुई थी मौत
कफ सिरप कांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था. कोल्ड्रिफ कफ सीरप के सेवन से 25 बच्चों की मौत हुई थी. कफ सिरफ से हुई बच्चों की मौत से जुड़े दो मामलों में 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. एसआईटी ने श्रेसन फार्मा के मालिक जी रंगनाथन को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से गिरफ्तार किया था. रंगनाथन को ट्रांजिट रिमांड पर छिंदवाड़ा लाया गया था.
ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में AI वीडियो ने फैलाया भ्रम, युवक ने रेलवे स्टेशन और खेत में उतारे प्लेन! सोशल मीडिया पर Video वायरल