MP: भोपाल में हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, लड़कियों के जरिए फ्री में ड्रग्स देकर युवाओं को बनाते थे शिकार
ड्रग्स तस्करी के आरोप में क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Bhopal drugs racket: मध्य प्रदेश के भोपाल में क्राइम ब्रांच की टीम ने हाई-प्रोफाइल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. रैकेट के लोग लड़कियों के जरिए युवाओं को शिकार बनाते थे. पहले फ्री में ड्रग्स देकर अमीर घर के लड़कों फंसाया जाता था, फिर उन्हें अपने गैंग में शामिल करते थे.
क्लब, पार्टी कल्चर और जिम में करते थे टारगेट
क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करों पर कार्रवाई करते हुए गैंग के 2 आरोपियों सैफुद्दीन और आशू उर्फ शाहरूख को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी भोपाल के गोविंदपुरा इलाके से पकड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी बड़े पैकेज की नौकरी और लग्जरी लाइफ का लालच दिखाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. ड्रग्स नेटवर्क में चेन मार्केटिंग जैसी रणनीति अपनाई गई. आरोपी सैफुद्दीन पर 5 हजार का इनाम पहले से घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच को मौके से 3 लाख का ड्रग मिला है. फिलहाल गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
खबर अपडेट की जा रही है…