Tikamgarh: जमीन विवाद में पति-पत्नी की हत्या; चाचा पर ही आरोप, केस हारने पर पीट-पीटकर मार डाला
टीकमगढ़ में जमीन विवाद में 2 पति-पत्नी की हत्या कर दी गई.
Tikamgarh Double Murder: टीकमगढ़ में जमीन विवाद में पीट-पीटकर पति-पत्नी की हत्या कर दी गई. दंपती के चाचा पर ही हत्या का आरोप लगा है. आरोप है कि किसान दंपती का चाचा अपने बेटों के साथ घर पहुंचा और दोनों की जमकर पिटाई की. किसान और उनकी पत्नी को इतना पीटा की मौके पर ही उनकी मौत गई. हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
केस हारने के बाद बौखला गया चाचा
पूरा मामला पलेरा थाना के करोला गांव का है. जहां रामकिशनअहिरवार (45) और उनकी पत्नी रामबाई अहिरवार (40) की शनिवार देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों के मुताबिक रामकिशन का अपने चाचा बाबूलाल अहिरवार जमीन विवाद से चल रहा था. जमीन विवाद के के बाद रामकिशन केस भी जीत गया था, लेकिन केस हारने के बाद बाबूलाल बौखला गया. जिसके बाद उसने अपने बेटों के साथ मिलकर भतीजे और उसकी पत्नी की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: Bhopal: युवक की गला रेतकर हत्या; दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे, सड़क पर खून से लथपथ मिला
पत्नी बचाने आई तो उसे भी मार दिया
शनिवार देर रात चाचा बाबूलाल अपने भतीजे रामकिशन के घर पहुंचा. यहां बेटों के साथ मिलकर बाबूलाल ने रामकिशन की पिटाई शुरू कर दी. जब रामकिशन की पत्नी रामबाई बीच-बचाव करने आई तो आरोपियों ने उसकी भी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
रामकिशन के 2 बेटियों सहित 3 बच्चे हैं. बड़ी बेटी 19 साल की है. घटना के बाद सभी बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वारदात के बाद सभी आरोपी फरार
दोहरे हत्याकांड में बाबूलाल और उसके बेटों सहित 6 लोग आरोपी हैं. लेकिन सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्तर से दूर हैं. पुलिस का कहना है आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.