Video: रोते हुए पति बोला- मेरी पत्नी सुबह-शाम मुझसे लड़ाई करती है; घरवालों को वीडियो भेजने के बाद लापता हुआ शख्स

जबलपुर में युवक ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. युवक ने कहा कि केवल लड़कियां ही घरेलू हिंसा का शिकार नहीं होती हैं लड़के भी होते हैं. 35 साल के आनंद दुबे ने अपनी पत्नी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
After a dispute with his wife, the husband made a video while crying.

पत्नी से विवाद के बाद पति ने रोते हुए वीडियो बनाया.

Jabalpur Husband Crying Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक का रोते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. युवक ने कहा, ‘मेरी पत्नी सुबह-शाम, रात-दिन मुझसे लड़ती है. पुरुष भी घरेलू हिंसा का शिकार होते हैं.’ घरवालों को वीडियो भेजने के बाद युवक लापता हो गया है. वहीं युवक के लापता होन के बाद उसकी पत्नी का भी कहीं पता नहीं लग सका है. पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है उनकी तलाश में जुटी हुई है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला जबलपुर के आधारताल का है. जहां निर्भर नगर के रहने वाले 35 साल के आनंद दुबे ने रोते हुए अपनी पत्नी पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया है. 4 मिनट से ज्यादा समय के वीडियो में आनंद ने कहा, ‘घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ लड़कियां नहीं होती हैं. लड़के भी होते हैं. मेरी पत्नी को मैं बहुत प्यार करता हूं. अपनी पत्नी को मैंने हर एक खुशी देनी चाही. लेकिन वह हर समय मुझसे लड़ाई करती है. अगर मैं उसे कुछ बोल देता हूं, तो वह मेरा वीडियो बनाकर कहती है कि मैं तुझे झूठे केस में फंसा दूंगी. तुम्हारी जान ले लूंगी. मेरी पत्नी के कारण मैं और मेरी मां का खाना पीना हराम हो गया है. वह मेरे ऊपर हाथ भी उठाती है. मेरा अपने ससुर जी से निवेदन है कि वह अपनी बेटी का इलाज कवाएं. अब मैं सब लोगों से दूर जा रहा हूं. अगर मुझे किसी ने ढूंढने की कोशिश की तो मैं मरा हुआ मिलूंगा. बाय-बाय.’

ये भी पढ़ें: Gwalior: महिला डॉक्टर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला; पिता ने जताई हत्या की आशंका, कहा- पास के कमरे में रहने वाली लड़की लापता है

वीडियो सामने आने के बाद पत्नी भी लापता

वहीं वीडियो सामने आने के बाद युवक के साथ ही उसकी पत्नी निशा दुबे भी लापता हो गई है. आनंद दुबे प्राइवेट नौकरी करता है. चार साल पहले ही उसकी शादी निभा दुबे से हुई थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक आनंद की लास्ट लोकेशन भेड़ाघाट बायपास के मिली है. इसके बाद से ही उसका मोबाइल बंद है. पुलिस अधिकारियों ने बताया दंपती की तलाश में 2 टीमें लगाई गईं हैं.

ज़रूर पढ़ें