MP News: जबलपुर में 75 साल की बुजुर्ग को CBI अधिकारी बनकर ‘डिजिटल’ अरेस्ट किया, बेटी ने साइबर सेल को कॉल करके ठगी से बचाया
सांकेतिक तस्वीर.
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में 75 साल की बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है. महिला को सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की गई. बुजुर्ग को इतना डराया कि वो ठगों को पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक पहुंच गईं. जैसे ही बैंक में आरटीजीएएस करने गईं, बेटी को इसकी जानकारी मिल गई. बेटी ने फौरन साइबर सेल को फोन किया. मौके पर पहुंची साइबर सेल ने बुजुर्ग को ठगी का शिकार होने से बचा लिया.
बुजुर्ग ने नहीं उठाया बेटी का फोन
पूरा मामला कल्याण संपत कालोनी का है. यहां रहने वाली एक 75 साल की बुजुर्ग बैंक में काम करने वाली अपनी बेटी के साथ रहती हैं. शनिवार को बुजुर्ग महिला की बेटी ऑफिस गई थी, तभी बुजुर्ग के के मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई. आरोपियों ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया. इसके बाद बुजुर्ग से कहा कि उनके एकाउंट में धोखाधड़ी के करोड़ों रुपये जमा किए गए हैं. महिला इतनी डरीं कि वो आरोपियों के एकाउंट में पैसा जमा करने के लिए बैंक पहुंच गईं. जैसे ही बेटी को इसकी जानकारी हुई उसने मां को फोन किया. लेकिन मां ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद बेटी ने तुरंत ही साइबर सेल को फोन कर दिया. साइबर सेल तत्पर्रता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गई और बुजुर्ग को आरटीजीएएस करने से रोक दिया.
ब्रांच मैनेजर और साइबर सेल की सूझबूझ से ठग हुए असफल
बुजुर्ग महिला आरोपियों के एकाउंट में 4 लाख रुपये जमा करने के लिए बैंक पहुंची थीं. उन्होंने आरटीजीएस करने के लिए कहा. लेकिन तभी ब्रांच मैनेजर को शक हुआ और उन्होंने बुजुर्ग की बेटी को फोन करके जानकारी दी. इसके बाद बेटी ने साइबर सेल को कॉल करके पूरी बात बताई. इस तरह ब्रांच मैनेजर और साइबर सेल की तत्परता से ठगी होने से रुक गई.