MP News: युवक ने मंगेतर की चाकू से गोदकर कर दी हत्या, दहेज में 5 लाख ना देने से था गुस्सा, 5 महीने पहले तय हुई थी शादी

शादी तय होने के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत हो रही थी. सब ठीक चल रहा था, लेकिन इसी दौरान साहिल ने दहेज में 5 लाख रुपये की मांग की, जिसे रिचा ने रिजेक्ट कर दिया.
The young woman and her fiancé, who is accused of her murder. (File Photo)

युवती और उसकी हत्या का आरोपी मंगेतर.(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने अपनी होने वाली पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात अधारताल थाना क्षेत्र की है. जहां रिचा रजक का शव उसके घर के पास ही खून से लथपथ पाया गया. पुलिस ने आरोपी साहिल और उसके दोस्त अजय को गिरफ्तार कर लिया है.

दहेज में 5 लाख ना मिलने पर मौत के घाट उतारा

जानकारी के मुताबिक करीब 5 महीने पहले रिचा की सगाई साहिल रजक से हुई थी. शादी तय होने के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत हो रही थी. सब ठीक चल रहा था, लेकिन इसी दौरान साहिल ने दहेज में 5 लाख रुपये की मांग की, जिसे रिचा ने रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद साहिल उसे परेशान करने लगा और उसके घर जाकर भी हंगामा किया था. साहिल की इस हरकत के बाद रिचा ने उससे बात करना बंद कर दिया और फिर परिवालों ने सगाई तोड़ दी. शादी से इनकार करने पर साहिल ने उससे बदला लेने के लिए उसकी हत्या करने की योजना बनाई.

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

रिचा रिछाई इंडस्ट्रियल एरिया में प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. गुरुवार शाम जब वह घर लौट रही थी, तभी रास्ते में साहिल और उसके दोस्त अजय ठाकुर ने उसे रोक लिया. साहिल ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन दोनों में बहस हुई और फिर साहिल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर रिचा की हत्या कर दी. रिचा की हत्या करने के बाद साहिल और अजय मौके से भाग निकले. देर शाम हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया. युवती की हत्या की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां मृत रिचा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और साहिल और उसके दोस्त अजय को तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बहरहाल साहिल और उसके दोस्त के खिलाफ रिचा की हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढे़ं: MP News: 14 जनवरी से शूरू होगा श्री महाकाल महोत्सव, सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे शुभारंभ, CM योगी समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

ज़रूर पढ़ें