Jabalpur News: साइबर ठगों ने बुजुर्ग दंपति को 3 दिनों तक Digital Arrest करके रखा, ठग लिए 11.75 लाख रुपये
Jabalpur News: जबलपुर में साइबर ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हर रोज किसी न किसी को शिकार बना रहे हैं. इस बार शहर के एक बुजुर्ग दंपति को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है. ठगों ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर बुजुर्ग दंपति एंथनी पॉल और उनकी पत्नी एग्रेस नीना पॉल को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसाने की धमकी दी है. ठगों ने बुजुर्ग को 3 दिनों तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा और इस दौरान 11 लाख 75 हजार रुपये ठग लिए.
जानिए क्या है पूरा मामला?
मामला 1 दिसंबर को शुरू हुआ, जब ठगों ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए एंथनी से संपर्क किया. ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार करने और जेल भेजने की धमकी दी. घबराए एंथनी और उनकी पत्नी को ठगों ने किसी से भी संपर्क करने से मना कर दिया. कहा कि बाहर किसी को भी जानकारी देने पर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया जाएगा. पहले दिन यानी 1 दिसंबर को एंथनी ने ठग के खाते में 1 लाख 75 हजार रुपये जमा कर दिए. इसके बाद, लगातार डर और दबाव में रहते हुए, 3 दिसंबर को उन्होंने 10 लाख रुपये और ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए. पैसे मिलने के बाद ठगों ने एंथनी और उनकी पत्नी से संपर्क बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh के वो 5 शिव मंदिर, जो आस्था केंद्र होने के साथ ही अपना इतिहास भी बयां करते हैं
रांझी पुलिस थाने ने दर्ज की शिकायत
काफी समय तक संपर्क न होने पर बुजुर्ग दंपति को ठगी का अहसास हुआ. उन्होंने रांझी पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगों का गिरोह कहां से संचालित हो रहा था और उनका बैंक खाता कहां स्थित है. एंथनी पॉल ग्रे आयरन फाउंड्री से फोरमैन के पद से सेवानिवृत्त हैं. रांझी पुलिस साइबर सेल की मदद से ठगों के फोन नंबर और बैंक खातों की जांच कर रही है.