MP News: बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर IT की छापेमारी, 10 गाड़ियों में भोपाल से सागर पहुंची टीम

MP News: घोषित संपत्तियों के लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं. इसी को लेकर आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है
Income tax raid at the residence of former Banda MLA Harvansh Singh Rathore

बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकाने पर आयकर की छापेमारी

MP News: मध्य प्रदेश में लगातार जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम प्रदेश के अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर रही है. अलग-अलग मुद्दों से जुड़े मामले में एक्शन लिया जा रहा है. रविवार को आयकर विभाग की टीम सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर आयकर की टीम सर्वे कर रही है.

सुबह 8 बजे पूर्व विधायक के ठिकाने पर पहुंची IT

बंडा से पूर्व विधायक और वर्तमान में बीजेपी जिला अध्यक्ष के पद की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर के ठिकाने पर आयकर की टीम ने छापेमारी की. सुबह 8 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंचीं. शहर के सदर इलाके में स्थित राठौर के बंगले पर IT की टीम ने कार्रवाई की. IT की टीम बंगले का गेट बंद लगातार कार्रवाई कर रही है. छापे की खबर मिलते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए.

ये भी पढ़ें: Ujjain में राहगीरी का आयोजन, मुख्यमंत्री ने लाठी घुमाई और पंजा लड़ाया, बोले- स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ जीवन का आधार

बीड़ी कारोबार में अनियमितता

पूर्व विधायक का संबंध बीड़ी कारोबार से है. ये इनका पुश्तैनी कारोबार भी है. घोषित संपत्तियों के लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं. इसी को लेकर आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि राठौर परिवार देश के अलग-अलग हिस्सों में कई संपत्तियां हैं.

2013 से 18 तक रहे विधायक

हरवंश सिंह राठौर साल 2013 से 18 तक बंडा से बीजेपी विधायक रहे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने फिर अपना उम्मीदवार बनाया. लेकिन कांग्रेस के तरबर सिंह लोधी के हाथों हार झेलनी पड़ी. हरवंश के पिता 4 बार विधायक रहे और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के समय मंत्री भी रहे.

ज़रूर पढ़ें