Indore News: हाई कोर्ट में दायर हुई अजीबोगरीब याचिका, हिंदू देवी-देवताओं से लेकर आतंकी ओसामा को बनाया पक्षकार, जानें पूरा मामला

Indore News: हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दायर जनहित याचिका इंदौर जिले की सांवेर के ग्राम कुड़ाना के राजेश वर्मा की ओर से दायर की गई है. बताया जा रहा है कि राजेश ने किसी वकील की मदद नहीं ली है, उन्होंने स्वयं ही इस केस को दायर किया है
Madhya Pradesh High Court, Indore Bench (file photo)

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, इंदौर खंडपीठ (फाइल तस्वीर)

Indore News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में एक अजीबो-गरीब याचिका दायर की गई है. इस याचिका में हिंदू धर्म के देवी-देवताओं को पक्षकार बनाया गया है. यही नहीं याचिकाकर्ता ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को भी पक्षकार रूप में शामिल किया है. ये याचिका अब चर्चा का विषय बनी हुई है.

पूर्व मुख्यमंत्री को भी बनाया पक्षकार

इस याचिका में हिंदू धर्म के देवता महादेव को पहला पक्षकार बनाया गया है, जिसमें उनका पता हरियाणा के पानीपत में बताया गया है. दूसरा पक्षकार मां महामाया, तीसरा भगवान विष्णु और हिंदू मायथालॉजी के अनुसार असुर गुरु शुक्राचार्य को चौथा पक्षकार बनाया गया है. साल 2011 में पाकिस्तान के एबोटाबाद में मारे गए आतंकी ओसामा बिन लादेन और 4 से 5 तांत्रिकों के साथ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान को भी पक्षकार बनाया गया है.

इंदौर के सांवेर का है याचिकाकर्ता

हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दायर जनहित याचिका इंदौर जिले की सांवेर के ग्राम कुड़ाना के राजेश वर्मा की ओर से दायर की गई है. बताया जा रहा है कि राजेश ने किसी वकील की मदद नहीं ली है, उन्होंने स्वयं ही इस केस को दायर किया है.

ये भी पढ़ें: ‘मूर्ति को कुएं में डाल दो, फोटो को आग लगा दो…’, साईं बाबा पर बोले महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी महाराज- पूजा करना अनुचित

हिंदी में दायर हुई याचिका

याचिकाकर्ता राजेश ने हिंदी में याचिका दायर की गई है, जिसमें हाई कोर्ट के नियमों का पालन नहीं किया गया. इसमें कई बातों का उल्लेख नहीं किया गया है. इसके साथ ही ठोस तर्क भी पेश नहीं किए गए हैं. इस याचिका पर सुनवाई अगले महीने होगी.

ज़रूर पढ़ें