MP News: एमपी में SAF संभालेगी मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा, इंदौर के बाद भोपाल में जवानों की होगी तैनाती, आधुनिक हथियार से रहेंगे लैस

MP News: जिस तरह से रेलवे स्टेशन RPF और हवाई अड्डों पर CISF सुरक्षा के लिए तैनात रहती है. दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरु मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा CISF के पास है, यानी विशेष कंपनियां इन जगहों पर सुरक्षा देती हैं. इसी तर्ज पर इंदौर में SAF को जिम्मेदारी दी गई है
INDORE METRO (file photo)

इंदौर मेट्रो (फाइल तस्वीर)

MP News: इंदौर में चल रही मेट्रो रेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए शीघ्र की मेट्रो कंपनी का गठन किया जाने वाला है. इंदौर के बाद भोपाल में भी सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष सशस्त्र बल (SAF) के जवानों के पास होगी. SAF को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जवानों के हाथों में आधुनिक हथियार भी रहेंगे. स्पेशल स्पेशल आर्म्ड फोर्स की तरह ही कंपनी को तैयार किया जाएगा.

SAF ने आसपास की बटालियनों से मांगी जानकारी

विशेष सशस्त्र बल इंदौर मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के साथ ही रेल, स्टेशन आदि की सुरक्षा के लिए एक कंपनी का गठन करने जा रहा है. खासबात यह है कि इसमें 40 से 45 साल तक के आरक्षक से लेकर निरीक्षकों तक को ही रखा जाएगा. इस उम्र के जवानों और अफसर को यहां पर अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं, उनकी जानकारी इंदौर और उसके आसपास की बटालियनों से SAF ने मांगी है. यह जानकारी 26 अगस्त तक देना है. गौरतलब है कि इंदौर में मेट्रो ट्रेन अभी 6.3 किलोमीटर रूट पर ही चल रही है. भोपाल में भी मेट्रो का ट्रायल रन हो चुका है. अक्टूबर में इसकी शुरुआत होगी. इंदौर के बाद भोपाल में भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी इसी कंपनी को दी जाएगी.

आरक्षक से लेकर इंस्पेक्टर तक रहेंगे शामिल

इंदौर एसएएफ के आईजी ने इस संबंध में 15वीं, 24वीं, 32वीं और 3वीं बटालियन के कमांडेंट को पत्र लिखा है कि इच्छुक अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी भेजी जाए. चयन के लिए तय आयु का भी इसमें उल्लेख किया गया है. इच्छुक आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक की लिस्ट जो बटलियनों से आएगी. उसमें नाम, पद के साथ ही जन्मतिथि, आयु, भर्ती तिथि, कुल सेवा, सेवा के दौरान कोई इनाम मिला हो, सजा जिसमें छोटी और बड़ी सजा दोनों का उल्लेख करना होगा.

ये भी पढ़ें: Jabalpur Flyover: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने MP के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण किया, कहा- भोपाल से जबलपुर के बीच बनेगा ग्रीनफील्ड हाइवे

भीड़ नियंत्रण की भी जिम्मेदारी होगी

जिस तरह से रेलवे स्टेशन RPF और हवाई अड्डों पर CISF सुरक्षा के लिए तैनात रहती है. दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरु मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा CISF के पास है, यानी विशेष कंपनियां इन जगहों पर सुरक्षा देती हैं. इसी तर्ज पर इंदौर में SAF को जिम्मेदारी दी गई है. SAF इसके लिए अलग से एक कंपनी का गठन करेगा. मेट्रो कंपनी में फिलहाल आरक्षक से लेकर निरीक्षकों तक को रखा जाएगा. मेट्रो कंपनी की जिम्मेदारी होगी कि वह भीड़ नियंत्रण और स्टेशनों पर शांति व्यवस्था बनाए रखे. टिकटिंग और प्रवेश-निकास पर अनुशासन, संदिग्ध वस्तु या गतिविधियों की जांच, किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, आतंकवादी या आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने जैसे काम कंपनी को करना होंगे.

ज़रूर पढ़ें