‘कांग्रेस मुस्लिमों को विकास कार्य से वैसे बाहर करती है, जैसे बिरयानी से तेज पत्ते’, ऐसा क्यों बोले BJP नगर अध्यक्ष
इंदौर BJP नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा
Indore: मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में एक बयान की खूब चर्चा हो है. इस बयान में कांग्रेस पार्टी में मुस्लिमों को विकास कार्य से उस तरह बाहर करने की बात कही गई है, जैसे बिरयानी से लोग तेज पत्ते को करते हैं. यह बयान इंदौर BJP नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का है. मुस्लिम बाहुल्य इलाके में 30 करोड़ की लागत से बनने वाली एक सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया है, जिसको लेकर चर्चाएं हो रही हैं.
विकास कार्य की सौगात देने पहुंचे थे BJP नगर अध्यक्ष
इंदौर BJP नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा इंदौर विधानभा 5 के खजराना क्षेत्र में विकास कार्य की सौगात देने पहुंचे थे. मुस्लिम बाहुल्य इलाके में उन्होंने 30 करोड़ रुपए की सड़क का भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी किया.
‘कांग्रेस मुस्लिमों को विकास कार्य से वैसे बाहर करती है, जैसे बिरयानी से तेज पत्ते’
इंदौर BJP नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- ‘इंदौर में सबके यहां बिरयानी बनती है. इसमें चावल, दालचीनी, खड़ा मसाला, तेज पत्ते लगते हैं. मटन बिरयानी बनाना हो तो मटन और चिकन बिरयानी बनाना हो तो चिकन और बिरयानी बन जाती है. बिरयानी बन जाने के बाद सबसे पहले उसमें से तेज पत्ते और खड़ी इलायची को बाहर निकालकर बिरयानी खा लेते हैं. मैं BJP का कार्यकर्ता के तौर पर कहता हूं कि पिछले 70 साल में हमारा अल्पसंख्यक बंधुओं से जब-जब कांग्रेस ने सत्ता की बिरयानी बनाई तो उनको केवल तेज पत्ता की तरह इस्तेमाल किया.’
उन्होंने आगे कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी विकास में भेदभाव नहीं करती. BJP सबका साथ-सबका विकास में विश्वास रखती है. भारतीय जनता पार्टी ने ही APJ अब्दुल कलाम को पहला मुस्लिम राष्ट्रपति बनया. इंदौर 5 विधानसभा सीट के विधायक महेंद्र हार्डिया को विधानसभा चुनाव में मात्र 29 वोट मिले थे. पिछले कार्यकाल में खजराना मुस्लिम क्षेत्र में 40 करोड़ के विकास कार्य किए गए. BJP फिर से 30 करोड़ के विकास कार्य कर रही है. BJP को एक वोट कितने का पड़ा यह सोचने का विषय है.’