Indore: BJP MLA से उनकी ही पार्टी के नेता को जान का खतरा! सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- ‘किसी भी दुर्घटना के लिए रमेश मेंदोला ही जिम्मेदार’
BJP नेती जीतू चौधरी
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक BJP नेता ने अपनी ही पार्टी के विधायक से जान का खतरा बताया है. BJP के नमामि देवी नर्मदे विभाग के नगर संयोजक जीतू चौधरी ने MLA रमेश मेंदोला को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर उनके साथ कोई दुर्घटना होती है उसके जिम्मेदार BJP MLA रमेश मेंदोला होंगे. इस पोस्ट ने एक तरफ जहां एक बार फिर पार्टी में आंतरिक कलह को सामने ला दिया है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष को भी हमलावर होने का मौका दे दिया है.
BJP नेता को विधायक से जान का खतरा
BJP के नमामि देवी नर्मदे विभाग के नगर संयोजक जीतू चौधरी ने MLA रमेश मेंदोला से अपनी जान को खतरा बताया है. BJP नेता जीतू चौधरी ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा- ‘कल से मेरे साथ होने वाली किसी भी घटना दुर्घटना के लिए सिर्फ और सिर्फ बाहुबली विधायक रमेश मेंदोला ही जिम्मेदार होंगे.’ बता दें कि MLA मेंदोला के कनकेश्वरी देवी गरबा आयोजन पर BJP नेता जीतू चौधरी ने सवाल खड़े करते हुए कई फेसबुक पोस्ट की थी.
गरबे की फीस को लेकर उठाए सवाल
BJP नेता जीतू चौधरी ने गरबे में गरीब बच्चियों से 1 हजार और 500 रुपए फीस लिए जाने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘अब गरबे से होगी कमाई, गरीब बच्चियों से होगी वसूली और नेताजी कमाएंगे. कनकेश्वरी देवी प्रदेश का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव प्रति कन्या 500 रुपए मां की भक्ति का शुल्क. जय हो दादा दयालु की. फ्री का गरबा था अब फीस वाला हो गया, भक्ति में कमाई शुरू. मुझे किसी से डर नहीं लगता आप विधायक हो जेल भेज देना. जीवन एक बार ही मिलता है. जब आएगी तब मर जाएंगे हंसते-हंसते. आदरणीय बाहुबली विधायक जी न आपके सोने से न मेरे रोकने से मौत नहीं रुकती है और न आती है.’
बता दें कि BJP नेता जीतू चौधरी ने ऐसी कुल 9 पोस्ट की हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जीतू चौधरी विधायक रमेश मेंदोला के समर्थक रह चुके हैं. वहीं, विधायक रमेश मेंदोला के विधानसभा क्षेत्र में ही जीतू चौधरी रहते भी हैं.