Indore Budni Rail Line: इंदौर-बुधनी रेल लाइन पर बन रही MP की सबसे लंबी टनल, जबलपुर का सफर होगा आसान, घटेगी दूरी
Indore Budni Rail Line: इस टनल का निर्माण कार्य RVNL कर रही है. इसके लिए 100 मीटर तक खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है. इस रेल लाइन के निर्माण में अनुमानित लागत 1000 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
इंदौर-बुधनी रेल लाइन से जबलपुर का सफर आसान होगा
Indore Budni Rail Line: इंदौर से जबलपुर तक ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दोनों शहरों के बीच आसान और सुहावना होने वाला है. इंदौर और बुधनी के बीच नई रेल लाइन बिछाई जा रही है. इससे दोनों शहरों के बीच दूरी 68 किमी घट जाएगी. फिलहाल, ट्रेन इंदौर से चलकर उज्जैन, भोपाल, बुधनी, इटारसी होते हुए जबलपुर पहुंचती है.
इंदौर-बुधनी रेल लाइन पर MP की सबसे बड़ी टनल
- इंदौर-बुधनी के बीच 205 किमी रेल लाइन के निर्माण कार्य किया जा रहा है.
- इस रेल लाइन पर दो टनल का निर्माण कार्य किया जाएगा.
- इसमें से एक टनल की लंबाई 8.64 किमी होगी, जो एमपी की सबसे लंबी सुरंग होगी.
- इस रेल लाइन पर दूसरी सुरंग की लंबाई 1.24 किमी होगी.
- ये प्रोजेक्ट साल 2030 में पूरा होगा.
टनल के लिए 100 मीटर खुदाई पूरी
- इस टनल का निर्माण कार्य RVNL कर रही है. इसके लिए 100 मीटर तक खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है.
- इस रेल लाइन के निर्माण में अनुमानित लागत 1000 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
- इस सेक्शन पर 80 बड़े पुल, 99 छोटे पुल, 5 आरओबी, 138 रेलवे अंडर ब्रिज, 15 क्रॉसिंग स्टेशन और तीन नए हॉल्ट स्टेशन होंगे.
- वर्तमान में इंदौर और जबलपुर के बीच दूरी 554 किमी है. इस रेल लाइन के बनने पर 486 किमी रह जाएगी. दोनों शहरों के बीच दूरी 68 किमी कम हो जाएगी.
बुधनी में जंक्शन बनेगा, 3 जिलों को मिलेगा फायदा
- इस नई रेल लाइन का निर्माण कार्य इंदौर, देवास, सीहोर में किया जाएगा. इसे इन जिलों में रहने वाले लोगों को फायदा पहुंचेगा.
- बुधनी को जंक्शन बनाया जाएगा. ट्रेन की आवाजाही बढ़ेगी और यात्री सुविधाओं का विकास होगा.
- भोपाल-इटारसी रेल ट्रैक पर ट्रैफिक कम होगा, बुधनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन को बायपास कर दिया जाएगा.
- इंदौर से ना सिर्फ जबलपुर, बल्कि नागपुर की राह भी आसान हो जाएगी.
इंदौर-बुधनी रेल रूट से क्या फायदा होगा?
- इंदौर-बुधनी नए रेल मार्ग के बनने से मौजूदा रेल लाइन की तुलना में 2 घंटे का समय बचेगा.
- पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र इस रेल लाइन के बनने से अच्छे तरह से कनेक्ट हो जाएंगे.
- यात्रियों के समय की बचत होगी. इसके साथ ही दूरी घटने से किराया में भी कमी आएगी.