Indore के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूल खाली कराए गए, बम डिस्पोजल टीम कर रही जांच

Indore News: बम से उड़ाने की धमकी स्कूल प्रबंधन को ई-मेल के जरिए मिली. इसके बाद पुलिस ने स्कूलों को खाली करा दिया है
Two schools in Indore received bomb threats

इंदौर के दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शहर के राजेंद्र नगर स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल और तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में स्थित न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल को उड़ाने की धमकी मिली है. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. सावधानी बरतते हुए स्कूलों को खाली करा दिया गया है.

बम डिस्पोजल टीम स्कूल की कर रही जांच

बम से उड़ाने की धमकी स्कूल प्रबंधन को ई-मेल के जरिए मिली. इसके बाद पुलिस ने स्कूलों को खाली करा दिया है. वहीं बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम स्कूल पहुंच गई हैं. स्कूल की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: CM मोहन की कैबिनेट बैठक आज, नई लोक परिवहन नीति पर हो सकता है फैसला

पहले भी मिल चुकी है धमकी

ये पहली बार नहीं है जब इंदौर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे पहले साल 2024 के जुलाई महीने में सिमरोल स्थित केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसमें ISI के नाम से धमकी दी गई थी. प्रिंसिपल ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. जिसमें लिखा था कि 15 अगस्त 2024 को बम से उड़ा दिया जाएगा. ये खबर बाद में फर्जी निकली थी.

ज़रूर पढ़ें