MP News: CM मोहन की कैबिनेट बैठक आज, नई लोक परिवहन नीति पर हो सकता है फैसला

MP News: CM मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी. इस मीटिंग में नई लोक परिवहन नीति और ग्लोबल इंवेस्टर समिट समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
CM_MOHAN_CABINET

CM मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज MP कैबिनेट की बैठक होगी. CM डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. आज की कैबिनेट बैठक में नई लोक परिवहन नीति पर चर्चा होगी. इस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. इसके अलावा इस बैठक में मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एनीमेशन विजुअल (AI) इफैक्ट्स और गेमिंग नीति 2025 को मंजूरी मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक बैठक में PMAY 2.0 का ड्राफ्ट भी रखा जाएगा.

इन प्रस्तावों पर आज लग सकती है मुहर

  • वन विभाग की वन पुनर्स्थापना नीति 2025 को मिल सकती है मंजूरी
  • नई लोक परिवहन नीति पर हो सकती है चर्चा
  • एवीजीसी-एक्सआर नीति 2025 का उद्देश्य राज्य में एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) को मंजूरी मिल सकता है
  • ग्लोबल इंवेस्टर समिट पर होगी चर्चा

नई लोक परिवहन नीति पर रहेंगी सबकी नजरें

आज की कैबिनेट बैठक में नई लोक परिवहन नीति को प्रस्तुत किया जा सकता है. इस नीति को मंजूरी मिलने से राज्य में सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं और ज्यादा सुगम और सुलभ बनाना है. इस नीति के तहत बस, ट्रेनों और अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों को आधुनिक बनाने और उनकी पहुंच को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे… नर्मदा जयंती पर इन संदेशों से दीजिए बधाई

वन पुनर्स्थापना नीति-2025

वन विभाग की वन पुनर्स्थापना नीति-2025 का उद्देश्य राज्य के वनों का संरक्षण और पुनर्स्थापना करना है. इस नीति के तहत वनों की कटाई को रोकने और हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए विभिन्न उपायों पर जोर दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) 2.0 का ड्राफ्ट

जानकारी के मुताबिक आज की कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का ड्राफ्ट भी पेश किया जा सकता है. इस योजना के तहत किराए पर आवास की एक नई श्रेणी जोड़ी जा सकती है. नई श्रेणी में कामकाजी महिलाओं, श्रमिकों, शहरी प्रवासियों, बेघर लोगों और छात्रों को सस्ते किराए पर आवास उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे उन्हें महंगे इलाकों में रहने की मजबूरी से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: इस दिन प्रयागराज जाएंगे PM मोदी, ऐसा है महाकुंभ में पवित्र स्नान का पूरा शेड्यूल

एवीजीसी-एक्सआर नीति 2025

इस कैबिनेट बैठक में एवीजीसी-एक्सआर नीति 2025 को मंजूरी मिल सकती है. इसका उद्देश्य राज्य में एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देना है. इस नीति के तहत राज्य में डिजिटल कंटेंट निर्माण और गेमिंग इंडस्ट्री को प्रोत्साहित किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें