Indore: युवती ने लगाया रेप का आरोप तो पुलिस ने 25 लाख में कराया एग्रीमेंट, अब पैसे ना देने पर जेल भेजा

Indore News: कमिश्नर को शिकायत करने पहुंची इंदर की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने 25 लाख रुपये का एग्रीमेंट युवती के साथ करवा दिया. यही नहीं 2 लाख रुपये लेकर ही युवक को पुलिस थाने से छोड़ा
Indore: When a girl accused a man of rape, the police made her settle the case for Rs 25 lakh

इंदौर: युवती ने लगाया रेप का आरोप तो पुलिस ने 25 लाख में कराया एग्रीमेंट

Indore News: महिला कानूनों का किस तरह से दुरुपयोग और ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल किया जा रहा है, इसका एक और उदाहरण सामने आया है. इंदौर में एक युवती ने युवक को रेप केस में फंसाने की धमकी देते हुए 12 लाख रुपये की मांग की. जब युवक रुपये नहीं दे पाया तो युवती पुलिस थाने पहुंची. यहां पुलिस ने 12 लाख से सीधे 23 लाख कर दिए. युवती को रुपये दिलवाने के लिए युवक को घर से थाने लाकर 25 लाख रुपये का एग्रीमेंट करवा दिया. इसके साथ ही युवक को छोड़ने की एवज में उससे 2 लाख रुपए वसूले गए. जबकि युवक पहले ही ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत पुलिस अधिकारियों से कर चुका था. रेप केस में जेल में बंद युवक की पत्नी ने 3 महीने की बच्ची के साथ कमिश्नर को शिकायत की है.

बेटी के जन्म के 15 दिन बाद युवक को भेजा जेल

युवक की पत्नी अपनी 3 महीने की बच्ची को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रही है और न्याय की गुहार लगा रही है. महिला के मुताबिक उसने बच्ची को जन्म दिया. उसके 15 दिन बाद ही उसके पति इंदर तापड़िया को रेप के झूठे केस में जेल भेज दिया गया. उसका कसूर इतना ही था कि उसने रेप केस लगाने वाली युवती और पुलिसकर्मियों को 25 लाख रुपये नहीं दिए थे.

क्या है पूरा मामला?

महिला के मुताबिक उनकी परिचित महिला से उनका ढाई लाख रुपये के लेनदेन था. लेकिन उसकी पत्नी की डिलीवरी होने की वजह से पति इंदर रुपये नहीं दे पाया तो युवती ने 12 लाख रुपये की मांग करते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इंदर ने रुपये देने से इनकार करते हुए सीनियर पुलिस अधिकारियों को ब्लैकमेल करने की शिकायत भी की थी. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद युवती विजयनगर थाने पहुंची. वहां तैनात आरक्षक अमित अग्रवाल अन्य पुलिसकर्मी के साथ इंदर को उसके घर से उठा लाए.

ये भी पढ़ें: GIS में 70 निवेशकों को गिफ्ट की जाएगी ‘इंडियन मोनालिसा’ की रेप्लिका, ग्वालियर में हो रही तैयार, 15 कारीगर 24 घंटे कर रहे काम

कमिश्नर को शिकायत करने पहुंची इंदर की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने 25 लाख रुपये का एग्रीमेंट युवती के साथ करवा दिया. यही नहीं 2 लाख रुपये लेकर ही युवक को पुलिस थाने से छोड़ा. इंदर ने कई बार सीनियर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई राहत नहीं मिली. जब उसकी पत्नी की डिलीवरी हुई तो शिकायतकर्ता युवती हेलमेट पहनकर उनके घर में घुसी. वहां से लैपटॉप, उसकी पत्नी के जेवरात और चेकबुक सहित अन्य सामग्री चुरा ले गई. इसके बाद में पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

इंदर की पत्नी ने पुलिस कमिश्नर को सौंपी CCTV फुटेज

इंदर की पत्नी ने पुलिस कमिश्नर को सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं. जिसमें बिना वारंट के अमित अग्रवाल अन्य पुलिसकर्मी के साथ इंदर को उसके घर से ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अन्य सीसीटीवी फुटेज में हेलमेट पहनी युवती उनके घर में घुसकर लैपटॉप और अन्य सामग्री चुराकर ले जाती नजर आ रही है. इसके अलावा कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपी है. जिसमें विजयनगर थाने का आरक्षक अमित अग्रवाल रुपयों के लिए इंदर को धमका रहा है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया में अश्लीलता के खिलाफ हाई कोर्ट में देश की पहली PIL दायर, सेंसरशिप लागू करने की मांग

ACP आदित्य पटले करेंगे जांच

इंदर और उसकी पत्नी इंदौर में अकेले रहते है. पत्नी की डिलीवरी होने के बाद उसे संभालने वाला यहां कोई नहीं था. इसके बाद से उसकी पत्नी अपने पति को न्याय दिलाने के लिए मासूम बेटी के साथ जाकर अधिकारियों के चक्कर काट रही है. लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिल रही. मंगलवार को इंदर की पत्नी ने विजयनगर पुलिस की करतूत की शिकायत सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य सबूतों सहित पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह को की है. इस मामले में कमिश्नर सिंह ने विजयनगर एसीपी IPS अधिकारी आदित्य पटले को जांच सौंपी है. कमिश्नर सिंह के मुताबिक जांच में रेप की शिकायत करने वाली युवती गलत पाई गई तो उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

इंदर की पत्नी- कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट पेश नहीं की

इंदर की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि कोर्ट में दुष्कर्म पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट पेश नहीं की गई है. जिस स्थान पर दुष्कर्म हुआ है, उसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी है. महिला ने उम्मीद जताई है कि आला अधिकारियों को शिकायत करने के बाद उसे न्याय जरूर मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें