राजा रघुवंशी की तेरहवीं पर छलका पिता का दर्द, बोले- दादा बनने का सपना तोड़ दिया, हत्यारिन बहू की कोई निशानी नहीं चाहिए
मृतक राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी
Raja Raghuwanshi: मध्य प्रदेश के इंदौर में राजा रघुवंशी की परिजनों ने तेरहवीं कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में राजा की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद शामिल हुआ. गोविंद रघुवंशी ने तेरहवीं की सभी रस्मों शामिल हुआ. वहीं इस मौके पर राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने दर्द छलक उठा. उन्होंने कहा कि सोनम ने मेरे दादा बनने का सपना तोड़ दिया.
‘हत्यारिन बहू की कोई निशानी नहीं चाहिए’
सोमवार को राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के 13 दिन पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर राजा रघुवंशी के परिजनों ने तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया. राजा के पिता अशोक दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि सोनम ने मेरे दादा बनने का सपना तोड़ दिया. मैं राजा के बेटे, अपने पोते को अपनी गोद में खिलाना चाहता था. उन्होंने आगे कहा कि मैं रात भर नहीं सो पाता हूं. मुझे राजा की आवाज सुनाई देती है, पापा मैं घर आ गया.
राजा रघुवंशी हत्याकांड | राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम पर लगाया तंत्र मंत्र और नरबलि देने का आरोप #RajaRaghuvanshi #sonamraghuwanshi #IndoreCouple #indorecouplecase #News pic.twitter.com/JLsZUMz2sj
— Vistaar News (@VistaarNews) June 16, 2025
राजा के पिता ने कहा कि सोनम अगर इंदौर आई तो सबसे पहला थप्पड़ मैं ही उसे मारूंगा. सोनम को मौत की सजा मिलनी चाहिए. कालापानी जैसी सजा मिलनी चाहिए. घर से सोनम की एक-एक निशान को हमने मिटा दिया है. हत्यारिन बहू की कोई निशानी अब हमें घर में नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें: BJP के प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में शामिल हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, CM मोहन यादव ने योग कर दिखाई फिटनेस
‘तंत्र-मंत्र और नरबलि के लिए हुई राजा की हत्या’
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक चौंकाने वाला दावा करते हुए सचिन रघुवंशी ने अपने भाई राजा रघुवंशी की मौत को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनके भाई की मौत कोई सामान्य हादसा या बीमारी नहीं, बल्कि तंत्र मंत्र के चलते एक नरबलि थी, जिसे राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने पिता की सेहत सुधारने के लिए चढ़ाया.
मीडिया से बातचीत में सचिन रघुवंशी ने कहा कि मेरे भाई राजा की बलि दी गई है. सोनम ने अपने पिता की सेहत के लिए यह नरबलि दी है. उनके पिता को पहले दो बार अटैक आ चुका था, लेकिन अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. सवाल यह है कि एक 60 साल के बुजुर्ग को ठीक रखने के लिए क्या मेरे भाई की जान ले ली गई. सचिन ने यह भी आरोप लगाया कि सोनम और उसके परिजन कुछ तांत्रिक गतिविधियों से जुड़े लोगों से संपर्क में थे.