जिसे ढूंढा गली-गली, वो घर के पिछवाड़े मिली! महिला ने ही जीजा के साथ मिलकर रची साजिश, इंदौर के फ्लैट से ऐसे उड़ाए डेढ़ करोड़ और 20 तोला सोना

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पलासिया थाना क्षेत्र के शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप में हाल ही में डेढ़ करोड़ रुपये और 20 तोला सोने की चोरी ने सबको चौंका दिया. यह चोरी किसी और ने नहीं, बल्कि महिला पार्लर संचालिका शिवाली जादौन और उसके जीजा धीरू थापा ने रची थी. पुलिस जांच में […]
Indore News

चोरी के बाद बरामद सामान

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पलासिया थाना क्षेत्र के शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप में हाल ही में डेढ़ करोड़ रुपये और 20 तोला सोने की चोरी ने सबको चौंका दिया. यह चोरी किसी और ने नहीं, बल्कि महिला पार्लर संचालिका शिवाली जादौन और उसके जीजा धीरू थापा ने रची थी. पुलिस जांच में अब पर्दे के पीछे छिपी साजिश पूरी तरह से सामने आ गई है.

कैसे हुई चोरी?

शिवाली जादौन ने पुलिस को बताया था कि वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गई थी, और उसी दौरान आरोपियों ने उसके फ्लैट में घुसकर चोरी को अंजाम दिया. चोरी के सामान में डेढ़ करोड़ रुपये और 20 तोला सोना शामिल था. हालांकि, जैसे ही पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की, मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया.

शिवाली के कहने पर रची गई साजिश

पुलिस की जांच में यह सामने आया कि यह चोरी सिर्फ एक इत्तेफाक नहीं थी, बल्कि यह पूरी तरह से एक साजिश का हिस्सा थी, जिसे शिवाली जादौन ने ही रचा था. दरअसल, शिवाली के कहने पर उसके जीजा, धीरू थापा ने चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. धीरू एक बर्खास्त पुलिसकर्मी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को ट्रैक किया, जिनमें से एक ने बुर्का पहन रखा था. फुटेज की जांच में पाया गया कि यही संदिग्ध चोर शिवाली के फ्लैट में घुसे थे और चोरी की घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें: खजुराहो में 19 एकड़ में बनेगा ओबेरॉय ग्रुप का होटल, किसानों को राहत राशि देने के निर्देश, पढ़ें मोहन कैबिनेट के अहम फैसले

धीरू थापा और छोटू का गहरा कनेक्शन

पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि धीरू थापा और उसके साथी छोटू ने बुर्का पहनकर शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप में चोरी को अंजाम दिया था. चोरी के बाद, दोनों ने चोरी किए गए रुपये और सोने को अपने तीसरे साथी प्रवीण को दे दिया, जिसकी तलाश अब पुलिस कर रही है.

लिव-इन पार्टनर से डर!

यह भी सामने आया है कि शिवाली जादौन पिछले कुछ समय से अंकुश नामक व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. शिवाली को यह डर था कि अंकुश कभी भी उसे छोड़ सकता है, और उसका यह डर उसे साजिश की ओर ले आया. अंकुश अक्सर अपने व्यापार से जुड़ी बड़ी रकम को शुभ लाभ प्राइम में रखते थे, और यह बात शिवाली ने अपने जीजा धीरू को बताई थी.

इस जानकारी के बाद, धीरू और शिवाली ने मिलकर चोरी की योजना बनाई, ताकि वह बचे हुए पैसे और सोने पर कब्जा कर सकें. पुलिस ने शिवाली जादौन को हिरासत में ले लिया है औ अब इस मामले में आगे की जांच जारी है. धीरू थापा और छोटू को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि प्रवीण की तलाश की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें