Indore के अमरजीत गिल कनाडा में बने सांसद, हेल्थ मिनिस्टर को हराकर जीता चुनाव

Indore News: इंदौर से ताल्लुक रखने वाले अमरजीत सिंह गिल ने हेल्थ मिनिस्टर कमल खेड़ा ने ब्रेम्पटन वेस्ट सीट चुनाव जीता है. मंगलवार को गिल ने सांसद पद की शपथ ग्रहण की. कमल खेड़ा को करीब 1400 वोट से हराया
Indore's Amarjeet Singh Gill defeated Health Minister Kamal Kheda to become MP from Brampton West

इंदौर के अमरजीत सिंह गिल ने हेल्थ मिनिस्टर कमल खेड़ा को हराकर ब्रेम्पटन वेस्ट से बने सांसद

Indore News: भारतीय मूल के अमरजीत सिंह गिल (Amarjeet Singh Gill) ने कनाडा (Canada) में सांसद का चुनाव जीता है. उन्होंने भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश और इंदौर का नाम रोशन किया है. गिल ने मंगलवार को सांसद पद की शपथ ग्रहण की है. ये चुनाव गिल और कनाडा के जनरल इलेक्शन में सबसे अलग रहा क्योंकि अमरजीत ने सिटिंग हेल्थ मिनिस्टर कमल खेड़ा (Kamal Khera) को हराया.

ब्रेम्पटन सीट से जीत चुनाव

कनाडा के ओंटेरियो राज्य में स्थित ब्रेम्पटन वेस्ट सीट से अमरजीत सिंह ने चुनाव लड़ा और जीता. उन्होंने कमल खेड़ा को करीब 1400 वोट से हराया. गिल को 49.96 प्रतिशत और खेड़ा को 47.5 फीसदी वोट मिले थे. चुनाव जीतने के बाद से इंदौर के विष्णुपुरी स्थित घर में जश्न का माहौल है.

1999 में कनाडा शिफ्ट हुए थे

अमरजीत सिंह ने मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. इंदौर के विष्णुपुरी में उनका पुश्तैनी मकान है. उनकी प्राइमरी एजूकेशन वैष्णव स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय से आगे शिक्षा पूरी की. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS) से एमबीए की डिग्री पूरी की. साल 1999 में वे कनाडा शिफ्ट हो गए.

ये भी पढ़ें: युवा, महिला और किसान सब पर फोकस: राजवाड़ा में CM मोहन की कैबिनेट बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

ज़रूर पढ़ें