19 दिसंबर को होगी IPS की DPC, डीजी से लेकर डीआईजी तक प्रमोट होंगे अफसर
आईपीएस बैठक (सांकेतिक तस्वीर)
MP News: भोपाल में 19 दिसंबर को प्रदेश के आईपीएस अफसरों की पदोन्नति प्रक्रिया के लिए पुलिस विभाग की पदोन्नति समिति, डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की अहम बैठक होगी. इस बैठक में DG, ADG, IG, DIG रैंक के महत्वपूर्ण प्रमोशन प्रस्ताव पर चर्चा करके निर्णय लिया जाएगा.
डीजी पद के लिए 1994 और 1995 बैच के एडीजी रैंक के अधिकारियों की डीपीसी होगी. डीजी के पदों पर रिटायरमेंट के साथ ही इन अफसरों को क्रमवार प्रमोशन दिया जाएगा. वही एडीजी पद के लिए 2001 बैच के एक आईजी और 2008 बैच के दो डीआईजी अफसर के नाम पर विचार किया जाएगा. साथ ही 2010 से 2012 तक की आईपीएस की डीआईजी पद के लिए डीपीसी भी होगी.
1 जनवरी को प्रमोट होंगे अफसर
प्रदेश के सभी अफसर 1 जनवरी को प्रमोट होंगे. प्रमोशन प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने तैयारी कर ली है. डीपीसी के बाद प्रदेश में शीर्ष पुलिस स्तर पर बड़े बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं.
ADG, IG, DIG के लिए इन नाम पर विचार
आईजी से एडीजी के लिए साल 2001 के आईजी जबलपुर प्रमोद वर्मा, डीआईजी के लिए शेयास ए और ललित शाक्यवार पर चर्चा होगी. एसपी से डीआईजी के लिए साल 2010 बैच के राकेश सगर, आर एस बेलबंशी, किरण लता केरकेट्टा, मनोज राय, 2011 बैच के रियाज इकबाल, राहुल लोढ़ा, शिमाला प्रसाद, असित यादव जबकि 2012 के विवेक सिंह, कुमार प्रतीक, शिवदयाल, मयंक अवस्थी, शैलेंद्र सिंह चौहान, आलोक कुमार सिंह रघुवंश सिंह विकास पाठक के नाम पर विचार किया जाएगा.
DG पद के लिए इन नामों पर होगी DPC
साल 1994 बैच के एडीजी आशुतोष राय, राजा बाबू, डीपी गुप्ता के नाम पर चर्चा होगी. इसी बैच की अनंत कुमार सिंह मनमीत नारंग प्रतिनियुक्ति पर है. वहीं 1995 बैच के ए साई मनोहर, चंचल शेखर, जयदीप प्रसाद, योगेश देशमुख और केवी वेंकटेश्वर राव के नाम पर चर्चा होगी. इस बैच की मीनाक्षी शर्मा प्रतिनियुक्ति पर है.