MP News: ईरानी गैंग का सरगना राजू गिरफ्तार, सूरत पुलिस ने दबोचा, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

ईरानी गैंग से जड़ी बड़ी खबर है. ईरानी गैंग का सरगना राजू ईरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूरत पुलिस ने राजू ईरानी को दबोचा है.
Surat Police of Gujarat arrested most wanted Raju Irani.

गुजरात की सूरत पुलिस ने मोस्ट वांटेड राजू ईरानी को गिरफ्तार किया.

MP News: ईरानी गैंग से जड़ी बड़ी खबर है. ईरानी गैंग का सरगना राजू ईरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूरत पुलिस ने राजू ईरानी को दबोचा है. राजू ईरानी पर देशभर में 20 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि राज ईरानी से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

कई राज्यों की पुलिस करेगी पूछताछ

कई राज्यों में अपराध को अंजाम देने के बाद गुजरात की सूरत पुलिस ने मोस्ट वांटेड राजू ईरानी को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि छह राज्यों की पुलिस भी राजू को गिरफ्तार करने भोपाल पहुंची थी, उसके बावजूद भी राजू किसी के हाथ नहीं लगा, हालांकि भोपाल पुलिस ने 27 दिसंबर को ईरानी डेरा में एक बड़ी दबिश दी थी, जिसमें करीब 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. भोपाल में करीब 21 मामले राजू ईरानी पर दर्ज हैं. वहीं अलग-अलग राज्यों में भी कई वारदातों को गैंग के माध्यम से राजू संचालित करता था. जिसके चलते करीब 6 राज्यों में राजू ईरानी मोस्ट अपराधी के रूप में चिन्हित है, वहीं बीते दिन छह राज्यों की पुलिस राजू ईरानी को गिरफ्तार करने भोपाल पहुंची थी, मगर किसी के हाथ में भी राजू नहीं लगा.

400 पुलिसकर्मी ईरानी डेरा पहुंचे थे

करीब 400 पुलिसकर्मी ईरानी डेरा में पहुंचे थे. जहां करीब 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि राजधानी का सेंटर पॉइंट ईरानी डेरा अपराधियों की जगह बनता जा रहा था, हालांकि लूट, चोरी ,डकैती ,जमीन में कब्जा करना जैसे वारदात को राजू ईरानी गैंग के माध्यम से संचालित करता था. हालांकि राजू ईरानी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं कई राज्यों की पुलिस राजू ईरानी से पूछताछ करेगी, पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: दूषित पानी से जान जाने के बाद घरों में आरओ लगाने को मजबूर, इंदौर में क्रेडित कार्ड से खरीद रहे हैं लोग

ज़रूर पढ़ें