Jabalpur: महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर डिवाइडर से टकराई, हादसे में 6 की मौत, कई घायल
डिवाइडर से टकराई ट्रैवलर
Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. महाकुंभ से लौट रही एक ट्रैवलर सिहोरा तहसील के पहरेवा में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद गाड़ी कटनी जा रही बस से टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जबलपुर में दर्दनाक हादसा
घटना जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील की है. सोमवार सुबह 4.30 बजे महाकुंभ प्रयागराज से जबलपुर आ रही ट्रैवलर अनियंत्रित होकर डिवाइर से टकरा गई. डिवाइडर से टक्कर के बाद वाहन एक बस से टकरा गया. बस जबलपुर से कटनी जा रही थी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई.
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
इस हादसे में 2 लोग घायल भी हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. दोनों घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
हादसा इतना भयानक था कि वाहन के ऊपर का पूरा कवर टूट गया था. वाहन बहुत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. क्रेन की मदद से वाहन को उठाकर सीधा किया गया.
ये भी पढ़ें- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 15 मिनट देरी से पहुंचे PM मोदी, माफी मांगते हुए बताई अहम वजह
कर्नाटक के रहने वाले हैं सभी मृतक
जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए सभी लोग कर्नाटक के गोकक के रहने वाले थे. वाहन भी कर्नाटक की ही है. मृतकों के नाम विरुपाक्षी गुमेती, बासवराज कुराती, बालचंद्र और राजू हैं. दो मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घायलों के नाम सदाशिव और मुस्ताफ हैं.