Jabalpur: 117 साल पुराने अंजुमन इस्लामिया स्कूल में शुक्रवार की ‘छुट्टी’ वाले फरमान पर बवाल, जारी आदेश को लिया गया वापस

Jabalpur: जबलपुर जिले के अंजुमन इस्लामिया स्कूल में रविवार को क्लास लगने और जुमे के दिन यानी शुक्रवार को छुट्टी का आदेश जारी किया गया है. स्कूल प्रबंधन की ओर इस संबंध में WhatsApp मैसेज जारी किया गया है, जिसके बाद हंगामा मच गया. अब इस आदेश को वापस ले लिया गया है.
jabalpur_anjuman_school

जबलपुर अंजुमन इस्लामिया स्कूल

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में करीब 117 साल पुराने अंजुमन इस्लामिया स्कूल में छुट्टी को लेकर एक ऐसा आदेश जारी किया गया है, जो अब सुर्खियों में छा गया है. स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को WhatsApp ग्रुप में एक मैसेज भेजा गया है. इस मैसेज में रविवार को क्लास लगने और जुमे के दिन यानी शुक्रवार को छुट्टी रहने की बात कही गई है. जैसे ही यह मैसेज अभिभावकों ने देखा तो वह इस फैसले से हैरान हो गए. वहीं, पूरा मामला सामने आने के बाद इसे लेकर विरोध भी होने लगा है. भारी विरोध के बाद इस आदेश को वापस ले लिया गया है. वहीं, इस मामले में अब एक्शन लेने की भी तैयारी की जा रही है.

WhatsApp मैसेज वायरल

जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल प्रबंधन ने WhatsApp ग्रुप में अभिभावकों को बच्चों की छुट्टी के संबंध में एक मैसेज किया है. स्कूल प्रिंसिपल के हवाले से भेजे गए नोटिस मैसेज में जिक्र किया गया है कि अब से स्कूल में शुक्रवार को छुट्टी रहेगी. वहीं, हर रविवार को सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक क्लासेस लगेंगी.

फैसले से अभिभावक हैरान

स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी इस आदेश को देखने के बाद अभिभावक हैरान हैं. आम तौर पर हर रविवार को स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहता है. वहीं, अब इस फैसले के बाद लोगों का कहना है कि इससे बच्चों की दिनचर्या, ट्यूशन शेड्यूल और पारिवारिक समय का पूरा संतुलन बिगड़ जाएगा.

भारतीय अल्पसंख्यक मोर्चा ने लिखा पत्र

इस संबंध में भारतीय अल्पसंख्यक मोर्चा ने कलेक्टर को पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि इस स्कूल को बने हुए लगभग 117 साल हो रहे हैं, जो कि कभी भी संडे दिन स्कूल नहीं लगा.
अंजुमन इस्मालिया वफ्फ के अध्यक्ष अन्नू अनवर द्वारा एक तालिबानी पाकिस्तानी आदेश निकाला गया कि शुक्रवार के दिन अंजुमन इंग्लिश मीडियम छुट्टी रहेगी और संडे के दिन अवकाश रहेगा.
2024 तक स्कूल की संडे की छुट्टी रहती थी. 2024-25 के सेशन में इन्होंने एक आदेश निकाला दिन शुक्रवार को स्कूल लगेगा और संडे की छुट्टी रहेगी. निवेदन है कि संडे के दिन सभी बच्चे स्कूल के सभी शिक्षक संडे के दिन अपने परिवार के साथ घूमने नाना-नानी के यहां घूमने जाते हैं. इनके इस आदेश से सभी शिक्षक सभी विद्यार्थियों के माता पिता परेशान हैं. निवेदन है कि आप इस मामले को संज्ञान में लेकर पुनः रविवार की छुट्टी कराएं, जो कि भारत के संविधान के तहत रहती है एवं जो सरकारी छुट्टी देती है उसमें भी ये लोग कटौती करके दे देते हैं.

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव, आज 11 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कब से बढ़ेगी ठंड

आदेश लिया गया वापस

स्कूल प्रबंधन के इस फैसले को लेकर हंगामा और विरोध के बाद आदेश को वापस ले लिया गया है. इस मामले में जानकारी देते हुए अंजुमन इस्लामिक वक्फ के अध्यक्ष अन्नू अनवर का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि अभिभावकों को अगर परेशानी हो रही है तो आदेश वापस लिया जाता है. अब संडे को छुट्टी रहेगी और शुक्रवार को स्कूल लगेगा. इस दौरान उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि शुक्रवार को कम बच्चे आते थे इसीलिए शुक्रवार को छुट्टी रखी गई थी. जुमे की नमाज के कारण छात्र नहीं आते थे. छात्रों के हितों के लिए फैसला लिया गया था, लेकिन अब आदेश वापस लिया जाता है.

एक्शन की तैयारी में प्रशासन

पूरा मामला सामने आने के बाद अब स्कूल प्रबंधन पर एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है. इस मामले में जबलपुर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा कि जुमे के दिन शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी करने वाले अंजुमन स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामला सामने आने के बाद अंजुमन स्कूल पहुंचे जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा कि नियमों के परीक्षण के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें