Jabalpur: अपने विदाई समारोह में भावुक हुए चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत, ‘ओ फिरकी वाली तू…’ गाना गुनगुनाया

Jabalpur News: अपने विदाई समारोह में भाषण के दौरान भावुक हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत. वकीलों के आग्रह पर गाना भी गुनगुनाया. जिससे पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा
Jabalpur: Chief Justice of Madhya Pradesh High Court Suresh Kumar Kait became emotional in his farewell speech

जबलपुर: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत विदाई भाषण में हुए भावुक

Jabalpur News: अपने कठोर फैसले और शासन-प्रशासन को फटकार लगाने वाले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत (Chief Justice Suresh Kumar Kait) अपने विदाई समारोह में भावुक हो गए. शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि जितना मान-सम्मान मुझे पदभार संभालने के दिन से आज तक इस प्रदेश, इस शहर और बार एसोसिएशन में मिला, उतना कहीं नहीं मिला. यह मेरे लिए अविस्मरणीय है.

23 मई को रिटायर होंगे चीफ जस्टिस

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत 23 मई को रिटायर होंगे. जबलपुर स्थित हाई कोर्ट के जुबली हॉल में शुक्रवार यानी 16 मई को विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में चीफ जस्टिस भाषण देते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि संस्थान का अपमान सहन नहीं, व्यक्तिगत सम्मान की चिंता नहीं है. उन्होंने मुख्य न्यायाधीश रहते हुए कई भावुक पलों को शेयर किया. उन्होंने कहा कि 24 सितंबर 2024 की तारीख को याद करते हुए कहा कि जब वे पहली बार जबलपुर पहुंचे थे तो स्टेशन से लेकर कोर्ट तक उनका जो सम्मान हुआ, वह उन्हें जीवन भर याद रहेगा.

इस कार्यक्रम में पत्नी श्रीमती कैत, जस्टिस संजीव सचदेवा, स्टेट बार के वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल पुष्पेंद्र यादव, अतिरिक्त महाधिवक्ता हरप्रीत सिंह रूपराह, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार सचिव अधिवक्ता निखिल तिवारी, जिला बार अध्यक्ष मनीष मिश्रा, हाई कोर्ट बार अध्यक्ष धन्य कुमार जैन और सचिव परितोष त्रिवेदी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: जवाहर बाग से तुर्किये नहीं जाएंगे आम, नरसिग समेत 20 तरह के आमों की होती है पैदावार

‘ओ फिरकी वाली तू…’ गाना भी गाया

अपने विदाई समारोह में वकीलों के आग्रह पर चीफ जस्टिस कैत ने ‘ओ फिरकी वाली तू, कल फिर आना…’ गाना गाया. इससे पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया और माहौल भावुक हो उठा. चीफ जस्टिस मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के 28वें मुख्य न्यायाधीश हैं.

ज़रूर पढ़ें