Jabalpur: डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, 8 दिनों में दूसरी बार आया ईमेल, पुलिस जांच में जुटी

Jabalpur Airport: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. 8 दिनों में दूसरी बार धमकी भरा ईमेल मिला है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है
jabalpur airport

डुमना एयरपोर्ट, जबलपुर

Jabalpur Airport: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिला है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सुरक्षा एजेंसियां और बम स्क्वॉड की टीम हवाई अड्डे की गहन जांच कर रही हैं. मैनेजमेंट को मिले ईमेल में ‘पवित्र मोहर्रम ब्लास्ट’ का जिक्र किया गया है.

8 दिनों में दूसरी बार मिली धमकी

पिछले 8 दिनों में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. डुमना एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि धमका भरा ईमेल ‘इमाम हुसैन अली’ नाम की आउटलुक आईडी से भेजा गया है. ईमेल में एम. गुनासेकरन, जीवा सगप्तम वैश्यू, सेथिल वेल, माइनर, नैनिका कोवन, सिवदास और सुमी पापा जैसे नामों का जिक्र किया गया. ईमेल में लिखा गया कि एयरपोर्ट में “फॉर आरडीएक्स 800 बेस फ्यूज” रखा गया है. इसके साथ ही ईमेल में ये भी लिखा था RDX की मात्रा को कम रखा गया है, जिससे कम से कम लोग हताहत हों.

ये भी पढ़ें: MP News: प्रमोशन में आरक्षण का मामला, सरकार ने दो रिपोर्ट के आधार पर तैयार की नई व्यवस्था, 15 जुलाई तक HC को देना होगा जवाब

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

एयरपोर्ट प्रबंधन को धमकी भरे ई-मेल की सूचना मिलते तुरंत बम डिस्पोजल टीम, पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सूचना दी गई. खमरिया पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

ज़रूर पढ़ें