Jabalpur: बैंक खाते बेचने वाला गैंग का भंडाफोड़; ऑनलाइन गेम और IPL सट्टे में होता था लाखों का ट्राजैक्शन

एक व्यक्ति से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए एकाउंट खुलवाया गया. योजना का काई लाभ तो नहीं मिला लेकिन एक दिन बैंक से व्यक्ति के पास फोन आया. बैंक कर्मी ने व्यक्ति को हर दिन लाखों के ट्रांजैक्शन की जानकारी दी. इसके बाद व्यक्ति ने पुलिस से इसकी शिकायत की. जब जांच पड़ताल की तो मामले में खुलासा हुआ.
File Image

File Image

Jabalpur News: जबलपुर में पुलिस ने IPL में सट्टा लगाने के लिए बैंक खाते बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. ऑनलाइन गेम और आईपीएल सट्टे में लाखों रुपये के ट्रांजैक्शन के लिए बैंक खाते खरीदने जा रहे थे. लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए खाते खुलवाए जाते थे. फिर खातों का इस्तेमाल स्ट्टे के लिए किया जाता था. मामले में अब तक लगभग 50 बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टे के लिए किया जा रहा था. मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: जुमे की नमाज में काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल का विरोध; BJP नेता बोले- पहले भारत हिंदू राष्ट्र था, हमने मुसलमानों को जगह दी

लाखों का ट्रांजेक्शन होने पर बैंक ने किया कॉल

मामले का खुलासा नरसिंह के गोटेगांव में रहने वाले संजय चौधरी के जरिए हुआ. संजय 26 जनवरी को ट्रेन से घर जा रहे थे, तभी ट्रेन में उनकी मुलाकात शुभम शर्मा और शुभम लोधी नाम के 2 व्यक्तियों से हुई. बातचीत के दौरान दोनों ने संजय को सरकारी योजनाओं के जरिए लाभ लेने की बात कही. संजय को बताया की लाभ के लिए एक बैंक में एक एकाउंट खुलवाना होगा. इसके बाद संजय ने यूको बैंक एकाउंट खुलवा लिया कर दोनों को जानकारी दी. इसके बाद शुभम शर्मा ने फॉर्म भरवाने के लिए एकाउंट की पासबुक अपने पास रख ली.

जब कई दिनों तक कोई सरकारी लाभ नहीं मिला तो संजय ने शुभम को कॉल किया. शुभम ने कहा कि फाइल आगे बढ़ा दी गई है और जल्द ही खाते में पैसे आएंगे. तभी कुछ दिनों के बाद संजय के पास बैंक की तरफ से फोन आया. बैंक कर्मी ने बताया कि आपके एकाउंट में हर दिन लाखों का ट्रांजैक्शन हो रहा है. इसके बाद घबरा संजय ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जब मामले में छानबीन की तो खुलासा हुआ.

दिल्ला में बैठे सरगना के लिए काम कर रहे थे

6 मार्च को जीआरपी पुलिस ने नरसिंहपुर के गोटेगांव से शुभम शर्मा और शुभम लोधी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों दिल्ली के एक व्यक्ति सनी अरोरा के लिए काम कर रहे हैं. पुलिस ने दिल्ली जाकर सनी आरोरा को भी गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जबलपुर में ऐसे कई लोग हैं जो बैंक खाते खुलवाकर कोरियर के माध्यम से दिल्ली भेजते थे. आरोपियों से 12 ATM कार्ड, 5 मोबाइल सिम, 3 बैंक पासबुक बरामद हुई है. आरोपियों ने अब तक करीब 15 लाख के ट्रांजैक्शन आरोपियों ने कबूल किया है.

ज़रूर पढ़ें