Jabalpur: बली देने जा रहे लोगों की कार पुल से गिरी नीचे, हादसे में 4 लोगों की मौत, बच गया बकरा

Jabalpur: जबलपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं.
accident

फाइल इमेज

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में तेज रफ्तार के कहर के कारण बड़ा हादसा गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचा गया है.

जबलपुर में पुल से नीचे गिरी कार

घटना चरगंवा थाना क्षेत्र की है. यहां गोटेगांव से जबलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बली देने जा रहे थे लोग

जानकारी के मुताबिक कार में सवार लोगों के साथ एक बकरा भी था. हादसे में बकरा बच गया. इसे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कार सवार लोग बकरे की बली देने के लिए जा रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. हालांकि, हादसे में बचरा बच गया है.

सोमती नहर के पुल से गिरी कार

जानकारी के मुताबिक कार गोटेगांव से जबलपुर की ओर जा रही थी. इस दौरान चरगंवा थाना क्षेत्र में सोमती नहर के पुल कार नीचे गिर गई. कार बहुत तेज स्पीड में थी. इस दौरान जिग-जैग ब्रिज पर अनियंत्रित होकर कार सोमती नहर के पुल से नीचे गिर गई.

ये भी पढ़ें- पशुपतिनाथ के दरबार में सपरिवार पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, रोपा रुद्राक्ष और हरसिंगार का पौधा

2 लोगों की बॉडी कार में फंसी

पुल से नीचे गिरने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 2 लोगों की बॉडी कार में फंसी हुई है. उन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

घायलों को अस्पताल किया गया रेफर

हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों घायलों का इलाज जारी है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद भारत में दस्तक देने वाली है ‘साइलेंट’ महामारी! खतरे से पहले ही डॉक्टर्स ने दिया एक्शन का ‘अलर्ट’

ज़रूर पढ़ें