Jabalpur News: विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में हंगामा; अधिकारियों से दिव्यांग ने छीना माइक, सुरक्षा के लिए पुलिस बुलानी पड़ी

Jabalpur News: दिव्यांगों का कहना है कि साल भर वह मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस जाते हैं. अधिकारियों के चक्कर काटते हैं लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती और विश्व दिव्यांग दिवस पर फोटो खिंचवाकर अधिकारी वाहवाही लूटने का काम करते हैं
Disabled people created ruckus for basic facilities in Jabalpur

जबलपुर में मूलभूत सुविधाओं के लिए दिव्यांगों ने किया हंगामा

Jabalpur News: विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर जबलपुर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में उस वक्त बवाल खड़ा हो गया. जब दिव्यांगों ने ही कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. जबलपुर के राइट टाउन स्टेडियम में आयोजित किए गए कार्यक्रम में दिव्यांगों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालत तब और बिगड़ गए जब ज्वॉइंट डायरेक्टर शिवांगी जोशी से प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों ने माइक छीन लिया और मंच पर चढ़कर कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. दिव्यांगजनों ने निशक्तजन आयुक्त संजीव रजक समेत जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी पर सोनू सूद का रिएक्शन, बोले- देश में शांति बनाए रखने की जरूरत है

मूलभूत आवश्यकताओं के लिए दिव्यांगों का प्रदर्शन

दिव्यांगों का कहना है कि साल भर वह मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस जाते हैं. अधिकारियों के चक्कर काटते हैं लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती और विश्व दिव्यांग दिवस पर फोटो खिंचवाकर अधिकारी वाहवाही लूटने का काम करते हैं. निशक्तजन आयुक्त संदीप रजक पर दिव्यांगों ने भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं. दिव्यांगों का कहना है की ब्लाइंड स्कूल का भवन सालों से जर्जर है.

‘दिव्यांगों को 600 रुपये पेंशन दी जाती है’

दिव्यांगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि दृष्टिहीन छात्रों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ता है. प्रशासन के द्वारा दिव्यांगजनों को लैपटॉप दिए जाने की योजना है लेकिन 2021 से एक भी दिव्यांग को लैपटॉप नहीं दिया गया है. पेंशन भी महज 600 रुपये दी जाती है जो आज तक नहीं बढ़ाई गई. इन सभी मांगों को लेकर दिव्यांग लगातार अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं. प्रदर्शन कर चुके हैं. दफ्तरों के चक्कर काटते हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए विश्व दिव्यांग दिवस मनाने का कोई फायदा नहीं है.

ये भी पढ़ें: Bhopal के शूटिंग एकेडमी में नेशनल चैंपियन ने की आत्महत्या; 40 हजार रुपये चुराने का था आरोप, पिता के समझाने पर भी नहीं मानी बात

कार्यक्रम का बहिष्कार होते देख अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया. हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस बल भी बुला लिया गया. अधिकारियों का कहना है कि दिव्यांगों की मांगों पर विचार किया जा रहा है और जल्दी उनकी मांगे पूरी हो जाएगी लेकिन दिव्यांग दिवस का बहिष्कार करना उचित नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि दिव्यांगों की बातों को सुना जा रहा है और जल्दी उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें