Jabalpur: वरमाला डालकर एक-दूजे के होने जा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, पलक झपकते ही स्टेज पर लग गई आग
Jabalpur: जबलपुर के एक फाइव स्टार होटल में शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के गले में वरमाला डालने ही वाले थे कि अचानक स्टेज पर आग लग गई. देखते ही देखते फूलों से तैयार किया गया स्टेज जलकर राख हो गया. इस दौरान दूल्हा- दुल्हन ने स्टेज से कूद कर अपनी जान बचाई. कुछ ही पलों में आग इतनी तेजी से फैली की कोई कुछ समझ नहीं पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.
कोल्ड फायर से लगी आग
इन दिनों शादियों के दौरान स्टेज पर कोल्ड फायर का खूब चलन है. जबलपुर में रविवार रात फाइव स्टार होटल शॉन एलिजे में एक शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. स्टेज पर जैसे ही दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के गले में वरमाला डालने वाले थे उस दौरान कोल्ड फायर के कारण आग लग गई. कोल्ड फायर की आग तुरंत स्टेज पर लगे फूलों तक पहुंची और चंद सेकंड में ही आग की लपटों ने स्टेज को घेर लिया.
क्या नहीं करना चाहिए कोल्ड फायर का इस्तेमाल?
शादी समारोह की फोटो और वीडियोग्राफी ने कोल्ड फायर का चलन बढ़ा दिया है. शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री और जयमाला आकर्षक बन सके इसके लिए आजकल शादी समारोह में जमकर कोल्ड फायर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस हादसे के बाद जब व्यापारियों से कोल्ड फायर को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने बताया कि कोल्ड फायर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह खतरनाक होते हैं.
वहीं, होटल संचालकों ने बताया कि आजकल लोग शादी समारोह को इवेंट की तरह मनाते हैं. यह जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर और होटल संचालकों की ज्यादा होती है कि किसी भी तरह के हादसे ना हो. अगर अच्छी क्वालिटी के कोल्ड फायर इस्तेमाल किए जाते हैं तो ऐसे हादसे कम होने की गुंजाइश रहती है.
दमकल को नहीं दी जानकारी
जबलपुर में हुए हादसे की जानकारी होटल संचालक और वेडिंग प्लानर ने दमकल को भी नहीं दी. इस हादसे को लेकर जबलपुर के दमकल विभाग ने बताया कि जिस होटल में हादसा हुआ वहां के होटल स्टाफ ने ही आग पर काबू पा लिया था. दमकल विभाग को किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गई. साथ ही अधिकारियों ने कहा कि शादी समारोह में कोल्ड फायर या क्रैकर का इस्तेमाल करना खतरनाक होता है. कई तरह के हादसे हो चुके हैं. लोगों को इनसे सबक लेने की जरूरत है.