Jabalpur: सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. इस हमले में दो लोग घायल हैं.
jabalpur

जबलपुर में 4 लोगों की हत्या

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते खूनी खेल खेला गया. जिले के पाटन क्षेत्र के टिमरी गांव में पाठक और साहू परिवार के बीच टकराव हुआ. इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि एक परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस हादसे में दो युवक घायल भी हो गए हैं. घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग को लेकर परिजन सड़क पर उतर आए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी और कई थानों के बल को तैनात किया गया है.

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक जबलपुर पाटन के टिमरी गांव में सोमवार सुबह साहू और पाठक परिवार आमने-सामने आ गए. दोनों परिवारों के बीच खेत में जुआ खेलने को लेकर पिछले दो महीनों से विवाद चल रहा था. इस पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों का टकराव हुआ. इस दौरान पाठक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि दो युवक घायल हैं.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1883795895852134413

एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या

हमले में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है. मृतकों के नाम- सतीश पाठक, मनीष पाठक, अनिकेत दुबे और समीर दुबे है. जबकि विपिन दुबे और मुकेश दुबे घायल हैं.

टिमरी गांव में तनाव के हालात, पुलिस बल तैनात

इस हादसे के बाद टिमरी गांव में तनाव के हालात बन गए हैं. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन शवों के साथ सड़क पर उतर आए हैं. वहीं, स्थानीय ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई थानों के बल को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में बढ़ी यात्रियों की परेशानी! आज से इन शहरों की सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी 4000 बसें, जानें कारण

जानकारी के मुताबिक दोनों परिवारों के बीच सड़क पर विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी परिवार ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर दूसरे परिवार पर हमला किया.

ज़रूर पढ़ें