अफेयर के शक में पत्नी बनी कातिल! दो युवतियों को मिलने बुलाया, बातों ही बातों में निकाला चाकू और…
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक महिला अपने पति के अफेयर के शक में कातिल बन गई. उसने दो महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना हो गई थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
दो युवतियों पर चाकू से हमला
जबलपुर में रहने वाली शिखा मिश्रा को अपने पति के अफेयर होने का शक था. इस शक को लेकर दंपति के बीच कई बार विवाद भी होता था. एक दिन शिखा ने युवती को बातचीत करने के बहाने उसकी सहेली के घर बुलाया. शिखा अपने बैग में चाकू साथ लेकर मुलाकात करने पहुंची. इस दौरान बहस हो गई. बातों ही बातों में शिखा ने अपने बैग से चाकू निकाला और हमला कर दिया.
एक की मौत
इस दौरान युवती को बचाने आई उसकी सहेली पर भी शिखा ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों युवती बुरी तरह घायल हो गईं. एक युवती ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी युवती जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.
सतना से शिखा हुई गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शिखा जबलपुर स्टेशन से महानगरी एक्सप्रेस में सवार होकर वाराणसी की तरफ भागने की फिराक में थी. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उसे सतना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है. GRP पुलिस ने शिखा को हिरासत में लेने के बाद जबलपुर टीम को जानकारी दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधिकारियों ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिखा को अनिका पर शक था कि अनिका का उसके पति बृजेश मिश्रा के साथ अवैध संबंध है. इस वजह से शिखा ने अनिका को उसकी सहेली सोनम राजक के घर पर बुलाया था. वहां बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. शिखा मिश्रा अपने साथ चाकू ले गई थी. उसने बहस के दौरान चाकू निकाला और हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची सोनम भी शिखा के हमले से बच नहीं पाई.
पूछताछ जारी
पुलिस की टीम गिरफ्तार शिखा से लगातार पूछताछ कर रही है. इसके अलावा उसके पति बृजेश मिश्रा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.